कुल पेज दृश्य

05 सितंबर 2012

सोना 31,850 रुपये के नए शिखर पर

नई दिल्ली सोने की कीमतें आए दिन नई ऊंचाइयां छू रही हैं। मंगलवार को दिल्ली सराफा बाजार में इसकी कीमतों में 240 रुपये की तेजी आकर भाव 31,850 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। इससे पहले पहली सितंबर को सोने ने 31,725 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव का रिकॉर्ड बनाया था। दिल्ली बुलियन ज्वेलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष वी के गोयल ने बताया कि विश्व स्तर पर सोने की कीमतों में तेजी बनी हुई है। इसी का असर घरेलू बाजार में पड़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन सितंबर को सोने का भाव बढ़कर 1,692 डॉलर प्रति औंस हो गया था, लेकिन ऊंचे भाव में निवेशकों की मुनाफावसूली से मंगलवार को तीन डॉलर की गिरावट आकर यह 1,689 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: