कुल पेज दृश्य

17 अक्तूबर 2012

सभी पक्षों से सलाह करने के बाद शुरू होगा ग्वार वायदा

फॉरवर्ड मार्केट्स कमीशन (एफएमसी) ग्वार सीड और ग्वार गम का वायदा कारोबार शुरू करने के लिए सभी संबंधित पक्षों से विचार करेगा और इसके बारे में फैसला करेगा। यह जानकारी एफएमसी के चेयरमैन रमेश अभिषेक ने यहां संवाददाताओं को दी। अभिषेक ने हाल में गठित 40 सदस्यीय सलाहकार समिति की मंगलवार को हुई बैठक में भाग लेने के बाद यह जानकारी दी। उपभोक्ता मामलात, खाद्य व सार्वजनिक वितरण प्रणाली मंत्रालय ने इस कमेटी का गठन किया था। कमेटी का उद्देश्य सरकार और एफएमसी को विभिन्न मसलों पर सलाह देना है। उन्होंने बताया कि कमेटी की बैठक में ग्वार सीड व ग्वार गम के वायदा कारोबार पर रोक हटाने के बारे में विस्तार के चर्चा की गई। ज्यादातर कमेटी सदस्यों का मानना था कि ग्वार का वायदा कारोबार दुबारा शुरू किया जाना चाहिए। लेकिन किसानों के हितों की रक्षा के लिए आवश्यक प्रावधान जरूर होने चाहिए। एफएमसी प्रमुख ने कहा कि वह कमेटी सदस्यों की राय से सहमत हैं। लेकिन उन्हें इसके बारे में कोई फैसला करने से पहले संबंधित पक्षों से भी बातचीत करनी होगी। एफएमसी ने पिछले साल जनवरी में ग्वार गम और ग्वार सीड के मूल्य में किसी भी गड़बड़ी का पता लगाने के लिए जांच शुरू की थी। अंधाधुंध मूल्य वृद्धि को देखते हुए इसके वायदा कारोबार को रोक दिया गया था। जबकि पिछले सीजन में ऊंचे भाव को देखते हुए इस सीजन में बड़ी संख्या में किसानों ने ग्वार की खेती की है। इस वजह से ग्वार सीड के भाव घटकर 5,000 रुपये प्रति क्विंटल से नीचे आ गए हैं। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: