कुल पेज दृश्य

08 अक्तूबर 2012

एफएओ ने वैश्विक चावल उत्पादन अनुमान में की कटौती

संयुक्त राष्ट्र के संगठन फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन ने वैश्विक स्तर पर चावल उत्पादन अनुमान 70 लाख टन घटा दिया है। एफएओ के अनुसार मौजूदा वर्ष के दौरान विश्व भर में 4835 लाख टन गेहूं का उत्पादन होने की संभावना है। भारत और पाकिस्तान में मानसूनी बारिश कम होने के कारण इन देशों में उत्पादन प्रभावित हो सकता है। एफएओ ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि वर्ष 2012 में पिछले चार माह के दौरान वैश्विक स्तर पर चावल के उत्पादन में कमी आने की संभावना बढ़ गई है। एफएओ ने जून में 4905 लाख टन चावल का उत्पादन होने का अनुमान पेश किया था। अब उसका उत्पादन अनुमान 4835 लाख टन है। रिपोर्ट के अनुसार ब्राजील में भी चावल का उत्पादन घटने की संभावना है। इस देश में पहले 136 लाख टन उत्पादन की संभावना थी। अब ब्राजील में 116 लाख टन चावल का उत्पादन होने का अनुमान है। इसके अलावा कमजोर मानसून के चलते भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी उत्पादन कम रहेगा। एफएओ के अनुसार ताजा उत्पादन अनुमान पिछले साल के उत्पादन से सिर्फ 10 लाख टन ज्यादा है। पिछले साल 2011 में पूरे विश्व में 4825 लाख टन टन चावल का उत्पादन हुआ था। एफएओ ने भारत के बारे में कहा है कि मानसून के शुरूआती दौर में बारिश कम रहने की वजह से उत्पादन प्रभावित हो सकता है। भारत में उत्पादन 2011 के मुकाबले छह फीसदी कम रहने का अनुमान है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: