कुल पेज दृश्य

20 नवंबर 2012

बासमती की पैदावार कम रहने के अनुमान से भाव में तेजी

आर एस राणा राजपुरा (पंजाब) पंजाब और हरियाणा में चालू सीजन में बासमती धान की पैदावार करीब 25 से 30 फीसदी घटने की आशंका है। इसीलिए चालू महीने में पूसा-1,121 बासमती धान की कीमतों में 27.2 फीसदी और चावल की कीमतों में 15.5 फीसदी की तेजी आ चुकी है। सऊदी अरब के साथ-साथ ईरान से भी बासमती की आयात मांग बढ़ी है। जिससे मौजूदा कीमतों में और भी तेजी आने की संभावना है। पटियाला के जिला मंडी अधिकारी जी. जे. औलख ने बताया कि चालू सीजन में पंजाब में बासमती धान की पैदावार कम हुई है हरियाणा में कैथल जिले के खाद्य एवं वितरण नियंत्रक सुरेंद्र सैनी ने बताया कि हरियाणा में बासमती के मुकाबले परमल धान की पैदावार ज्यादा हुई है। यही कारण है कि बासमती धान के किसानों को पिछले साल के मुकाबले अच्छा दाम मिल रहा है। एपीडा के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से अक्टूबर के दौरान 19 लाख टन बासमती चावल के निर्यात सौदों का रजिस्ट्रेशन हुआ है जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 3 लाख टन ज्यादा हैं। मूल्य के आधार पर चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से सितंबर के दौरान 9,054.58 करोड़ रुपये के बासमती चावल का निर्यात हुआ है जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 26.66 फीसदी ज्यादा है। कैथल स्थित खुरानिया एग्रो के प्रबंधक रामविलास खुरानिया ने बताया कि पंजाब और हरियाणा में बासमती धान का उत्पादन पिछले साल की तुलना में 25 से 30 फीसदी कम होने का अनुमान है। जिससे चालू महीने में ही पूसा-1121 बासमती धान की कीमतों में 600 रुपये की तेजी आकर भाव 2,800 रुपये, पूसा बासमती की कीमतें 2,000 रुपये से बढ़कर 2,600 रुपये और बासमती न.1 की कीमतें 2,800 रुपये से बढ़कर 3,200 रुपये प्रति क्विंटल हो गई। राजपुरा आढ़तिया एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव डेहरा ने बताया कि पैदावार कम होने और निर्यात मांग बढऩे से बासमती चावल की कीमतों में चालू महीने में 500 से 700 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आ चुकी है। पूसा बासमती चावल सेला के दाम चालू महीने में 4,500 रुपये से बढ़कर 5,200 रुपये, पूसा बासमती सेला के दाम 3,900 रुपये से बढ़कर 4,400 रुपये और बासमती न. 1 कच्चा की कीमतें 5,400 रुपये से बढ़कर 6,300 रुपये प्रति क्विंटल हो गई। पटियाला जिले के बलौपुर गांव के किसान नराता सिंह ने बताया कि पूसा 1121 बासमती धान की कीमतें पिछले साल की तुलना में 900 रुपये प्रति क्विंटल ज्यादा है। पिछले साल उन्होंने 1,900 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान बेचा था जबकि चालू सीजन में पूसा 1,121 बासमती धान 2,800 रुपये प्रति क्विंटल बिका है। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: