कुल पेज दृश्य

10 दिसंबर 2012

इस हफ्ते उछलेगा सोना!

इस हफ्ते सोने की कीमतों में बढ़ोतरी होगी क्योंकि यूरोपीय सेंट्रल बैंक (ईसीबी) ने साल 2012 व 2013 के लिए यूरो जोन के आर्थिक अनुमान में कटौती की है। ईसीबी का अनुमान है कि यूरो जोन की अर्थव्यवस्थाएं इस साल 0.5 फीसदी सिकुड़ जाएंगी। ईसीबी का यह अनुमान सितंबर के 0.4 फीसदी की गिरावट के अनुमान से ज्यादा है। ईसीबी ने साल 2013 के लिए वृद्धि दर में गिरावट का अनुमान 0.5 फीसदी से घटाकर 0.3 फीसदी कर दिया है और कहा है कि साल 2014 में इसमें 1 फीसदी का विस्तार हो सकता है। ईसीबी ने अब तक ब्याज दरों को 0.75 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा है, लेकिन संकेत हैं कि आगे इसमें कटौती हो सकती है। दूसरी ओर अमेरिका साल 2015 के मध्य तक ब्याज दर निचले स्तर पर बनाए रखेगा, जैसा कि इसने श्रम बाजार में सुधार तक 40 अरब डॉलर की प्रतिभूतियों की मासिक खरीद का ऐलान किया है। साल के अंत तक अमेरिका में स्वत: ही खर्च में कटौती देखने को मिलेगी, वहीं करों का अंतर समाप्त हो जाएगा। कोटक कमोडिटी सर्विसेज ने एक रिपोर्ट में कहा है, खर्च में कटौती और कर बढऩे के संयुक्त परिणाम से अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ेगा और कुछ को तो मंदी गहराने का भी डर है। ऐसा तभी होगा अगर राष्ट्रपति और कांग्रेस साल के आखिर तक घाटा कम करने के लिए किसी समझौते पर पहुंचने में नाकाम होंगे। मौजूदा समय में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा करों में बढ़ोतरी पर जोर दे रहे हैं, वहीं रिपब्लिकन पार्टी खर्च में कटौती पर जोर दे रही है। इससे डॉलर पर दबाव बढ़ेगा और जिन जिंसों का भाव डॉलर में पेश किया जाता है, उसकी कीमतें बढ़ेंगी। केडिया कमोडिटीज के अजय केडिया ने कहा, इस हफ्ते सोने में तेजी की संभावना है क्योंकि विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की स्थिति अभी भी अनिश्चित है और संकेत है कि ईसीबी दरों में कटौती करेगा, जो सोने के लिए लाभकारी साबित होगा। बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक होने की संभावना है और मात्रात्मक सहजता संबंधी कुछ कदमों का ऐलान हो सकता है। इससे आगामी हफ्ते में सोने के लिए स्पष्ट संकेत मिलेगा। ऐंजल ब्रोकिंग के सहायक निदेशक नवीन माथुर ने कहा, डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती की संभावना है, ऐसे में आने वाले हफ्ते में भारतीय बाजार के लिए सोने में बढ़ोतरी सीमित रहेगी। अजय केडिया को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने को 31,880 रुपये प्रति 10 ग्राम पर समर्थन नजर आ रहा है जबकि इसका प्रतिरोध का स्तर है 32,560 रुपये प्रति 10 ग्राम। पिछले हफ्ते मुंबई हाजिर बाजार में सोना 1.49 फीसदी टूटकर 31,326 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। दूसरी ओर उम्मीद की जा रही है कि चांदी आम धातुओं के प्रदर्शन के मुताबिक चलेगी, लेकिन अभी भी कोई स्पष्ट रुख नजर नहीं आ रहा है। आम धातुओं का कारोबार सकारात्मक रहने की संभावना है, इससे धातु को सकारात्मक सहारा मिल सकता है। पिछले हफ्ते मुंबई हाजिर बाजार में चांदी 1.9 फीसदी फिसलकर आखिर में 62,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: