कुल पेज दृश्य

15 जनवरी 2013

बजट में सोने पर आयात शुल्क बढ़ाने पर विचार

सरकार की मंशा सोने पर शुल्क बढ़ाकर आयात रोकने के प्रयास निवेशकों को उत्पादक प्रपत्र में निवेश पर रियायत सोने के उत्पादक उपयोग के लिए केंद्र की स्कीम संभव सोने की जगह उत्पादक निवेश को बढ़ावा देने के लिए छूट देने की तैयारी देश में सोने का आयात नियंत्रित करने के लिए आयात शुल्क में बढ़ोतरी करने और बेकार पड़े सोने के स्थान पर वित्तीय प्रपत्र खरीदने के लिए निवेशकों को प्रोत्साहित करने के मकसद से उन्हें टैक्स रियायत देने के बारे में विचार किया जा रहा है। माना जा रही है कि वित्त मंत्रालय इन उपायों के लिए आगामी आम बजट में मंशा जाहिर कर सकता है। वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले दो माह में सोने का आयात बढ़ा है। आयात बढऩा चिंता का विषय है। इसे नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए जाने की जरूरत है। बजट में इसके लिए कुछ घोषणाएं हो सकती है। संभव है कि आयात शुल्क बढ़ा दिया जाए। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पहले से सोने के बढ़ते आयात पर चिंता जता चुके हैं। उन्होंने सोने की मांग पर अंकुश लगाने के लिए आयात शुल्क बढ़ाने का भी संकेत दे चुके हैं। इस समय सोने पर की बार पर 4 फीसदी आयात शुल्क लगता है। इसके अलावा नॉन-स्टेंडर्ड सोने पर 10 फीसदी शुल्क लग रहा है। सोने पर आयात शुल्क बढ़ाए जाने की स्थिति में इसकी तस्करी बढऩे की आशंकाओं पर अधिकारी ने कहा कि इस मसले पर अलग से विचार किए जाने की जरूरत है। अधिकारी के अनुसार सरकार भी सोने का उत्पादक इस्तेमाल करने के लिए कोई स्कीम ला सकती है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: