कुल पेज दृश्य

18 अप्रैल 2013

घटी चमक तो उमड़े ग्राहक

कभी-कभार आभूषण खरीदने वालीं स्नेहा देशपांडे बुधवार को सुबह में ही यहां के मशहूर जवेरी बाजार में त्रिभुवनदास भीमजी जवेरी के शोरूम में गईं तो उन्हें मुश्किल से घुसने की जगह मिली। उन्होंने कहा, 'यह असामान्य है। सभी आभूषण प्रेमी एक साथ कैसे शोरूम आ सकते हैं? न केवल जवेरी बाजार बल्कि अन्य जगहों पर भी छोटी-बड़ी आभूषण दुकानों में यही हाल है, क्योंकि सोने की कीमतें लगातार 12 वर्षों तक चढऩे के बाद गिरी हैं। इस दशक की शुरुआत से 2012 तक दोहरे अंकों में वार्षिक रिटर्न देने वाली पीली धातु की कीमतें पिछले सप्ताह अचानक धराशायी हो गईं। तब से गिरावट का रुझान जारी है। मुंबई के जवेरी बाजार में स्टैंडर्ड सोना पिछले एक हफ्ते में 12 फीसदी गिर चुका है। इंट्रा-डे में सोने की कीमतें गिरीं तो जुगराज ऐंड तेजराज और टीबीजेड जैसे ज्वैलरों ने ग्राहकों के लिए कीमतें घटा दीं। टीबीजेड के एक अधिकारी ने कहा कि ऐसे दिनों में हम दोपहर का भोजन करना भी भूल जाते हैं, क्योंकि ग्राहक इंतजार नहीं करना चाहते हैं। मुंबई की खुदरा आभूषण कंपनी जुगराज कांतिलाल ऐंड कंपनी के पार्टनर जितेंद्र जैन ने कहा कि बिक्री जोरों से हो रही है। अब दुकान पर दोनों तरह के ग्राहक आ रहे हैं। ग्राहकों का एक वर्ग कम मेकिंग चार्ज की वजह से पुराने गहनों की जगह नए गहने खरीदना चाहता है। मेकिंग चार्ज सोने की कीमत का 10 से 15 फीसदी होता है, इसलिए सोने की कीमतों में गिरावट से इसी अनुपात में मेकिंग चार्ज भी घटा है। साथ ही, नए खरीदार सर्राफा और आभूषणों की भारी बुकिंग कर रहे हैं। सार्वजनिक कंपनी में कार्यरत एक महिला रेशमा दुबे ने आगे कीमतें बढऩे की उम्मीद में 50 ग्राम गिन्नी खरीदी हैं। उन्होंने कहा, 'हमने अगले साल अपनी बेटी की शादी के लिए तैयारी कर कुछ हद तक कीमतों में वृद्धि से खुद का बचाव कर लिया है।Ó इन ज्वैलरों ने सामान्य दिनों के मुकाबले पिछले 2-3 दिन के दौरान बिक्री में करीब 25 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की है। तनिष्क और गीतांजलि जैसे ज्वैलरों की बिक्री भी बढ़ी है क्योंकि नियमित और मौके पर खरीदारी करने वाले ग्राहक भविष्य में उपयोग के लिए सोने के आभूषणों की बुकिंग कर रहे हैं। तनिष्क के उपाध्यक्ष ( खुदरा और विपणन) संदीप कुलहल्ली ने कहा, 'बिक्री बढऩे के आंकड़ों के बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन सय यही है कि बिक्री अच्छी बनी हुई है।Ó हीरे और स्वर्ण आभूषणों का कारोबार करने वाली गीतांजलि जेम्स की बिक्री में भी पिछले 3-4 दिनों के दौरान 15-20 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। कंपनी के प्रबंध निदेशक मेहुल चोकसी ने कहा कि सोने की कीमतों में गिरावट से ग्राहक हीरे के आभूषणों की तरह आकर्षित होंगे, क्योंकि इनकी कीमत स्थिर बनी हुई है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: