कुल पेज दृश्य

27 अप्रैल 2013

इस साल सामान्य मॉनसून का अनुमान

अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने की उम्मीद लगाए नीति नियंताओं को आज बड़ी राहत मिली, जब भारतीय मौसम विभाग ने इस साल मॉनसून सामान्य रहने का अनुमान जताया। हालांकि वैश्विक मौसम एजेसियों ने केरल और दक्षिण तमिलनाडु समेत कुछ सुदूर दक्षिणी इलाकों में बारिश सामान्य से कम रहने के आसार भी जताए हैं। मौसम विभाग ने कहा कि 2013 में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सत्र के चार महीनों में दीर्घावधि औसत (एलपीए) के 98 फीसदी तक बारिश होने की संभावना है। एलपीए के 95 से 105 फीसदी बारिश को सामान्य मॉनसून माना जाता है। मौसम विभाग के अनुमान में 5 फीसदी कमीबेशी हो सकती है। मौसम विभाग के महानिदेशक एल एस राठौड़ ने कहा कि भारतीय प्रायद्वीप के आंतरिक इलाकों में बारिश सामान्य रहेगी। इनमें महाराष्टï्र और गुजरात के सूखाग्रस्त इलाके भी शामिल हैं, जहां मॉनसून सामान्य रहेगा।  मौसम विभाग अगला अनुमान जून में जारी करेगा और उससे पहले मई में मॉनसून आने की तारीख बताएगा। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और भू-विज्ञान मंत्री जयपाल रेड्डïी ने कहा, 'इस साल मॉनसून सामान्य रहने की संभावना है, जो किसानों और सभी के लिए अच्छी खबर है।Ó उन्होंने कहा कि मॉनसून के सामान्य रहने की 45 फीसदी और सामान्य से कम रहने की 27 फीसदी संभावना है। पिछले साल मौसम विभाग ने मॉनसून सामान्य रहने का अनुमान जताया था लेकिन मॉनसून सामान्य से कम रहा था लेकिन बाद में इसमें थोड़ा सुधार हुआ था। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: