कुल पेज दृश्य

25 मई 2013

खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट के आसार

राहत - खाद्य तेलों के दाम घटने से उपभोक्ताओं को होगा फायदा क्या हैं वजहें चालू तेल वर्ष में खाद्य तेलों का आयात 12 फीसदी बढ़ा घरेलू बाजार में खाद्य तेलों की उपलब्धता मांग से ज्यादा आयातित खाद्य तेलों की कीमतें भी पिछले साल से कम अब तक का हाल पिछले दो महीनों में दम में 200 से 300 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट एमपी की मंडियों में सोयाबीन की कीमतों में करीब 300 रुपये की गिरावट गर्मियों के साथ ही ब्याह-शादियों का सीजन समाप्त होने से जून में खाद्य तेलों की कीमतों में और गिरावट आने की संभावना है। चालू तेल वर्ष में खाद्य तेलों के आयात में 12 फीसदी की बढ़ोतरी से घरेलू बाजार में खाद्य तेलों की उपलब्धता मांग के मुकाबले ज्यादा है जबकि आयातित खाद्य तेलों की कीमतें भी पिछले साल की तुलना में घटी हैं। दिल्ली वेजिटेबल ऑयल एसोसिएशन के सचिव हेमंत गुप्ता ने बताया कि गर्मियों के कारण खाद्य तेलों की मांग पहले की तुलना में कम हुई है। जून में ब्याह-शादियों का सीजन भी समाप्त हो जायेगा। खाद्य तेलों के आयात में हुई बढ़ोतरी से घरेलू बाजार में कुल उपलब्धता मांग के मुकाबले ज्यादा है। ऐसे में घरेलू बाजार में खाद्य तेलों की मौजूदा कीमतों में और गिरावट आने की संभावना है। घरेलू बाजार में पिछले दो महीनों में खाद्य तेलों की कीमतों में करीब 200 से 300 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आ भी चुकी है। साई सिमरन फूड्स लिमिटेड के डायरेक्टर नरेश गोयनका ने बताया कि चालू खरीफ में मानसून सामान्य रहने की संभावना है इसीलिए सरसों, सोयाबीन और मूंगफली की कीमतों पर दबाव बना हुआ है। मध्य प्रदेश की मंडियों में पिछले दो महीनों में सोयाबीन की कीमतों में करीब 300 रुपये की गिरावट आकर भाव 3,800 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। कमजोर मांग को देखते हुए मौजूदा कीमतों में और भी 250 से 300 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आ सकती है। साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के अनुसार चालू तेल वर्ष के पहले छह महीनों (नवंबर-12 से अप्रैल-13) के दौरान खाद्य तेलों के आयात में करीब 12 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल आयात 52.79 लाख टन का हो चुका है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 47.14 लाख टन का आयात हुआ था। आरबीडी पामोलीन का भाव बंदरगाह पर पहुंच अप्रैल-13 में 834 डॉलर प्रति टन रह गया जबकि अप्रैल-12 में इसका दाम 1,205 डॉलर प्रति टन था। इस दौरान क्रूड पाम तेल का भाव 1,184 डॉलर से घटकर 812 डॉलर प्रति टन रह गया। क्रूड सोयाबीन तेल का दाम अप्रैल-13 में घटकर 1,081 डॉलर प्रति टन रह गया जबकि पिछले साल की समान अवधि में 1,318 डॉलर प्रति टन था। खाद्य तेलों के थोक कारोबारी आलोक गुप्ता ने बताया कि दादरी में सरसों तेल का भाव घटकर 650 रुपये प्रति दस किलो रह गया जबकि मार्च में इसका दाम 850 रुपये प्रति 10 किलो था। इसी तरह से सोयाबीन रिफाइंड का दाम इस दौरान 800 रुपये से घटकर 700 रुपये, मूंगफली तेल का राजकोट में 1,300 रुपये से घटकर 1,050 रुपये, क्रूड पाम तेल का 500 रुपये से घटकर 470 रुपये और आरबीडी पामोलीन का 540 रुपये से घटकर 500 रुपये प्रति 10 किलो रह गया। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: