कुल पेज दृश्य

29 मई 2013

रुपया गिरकर नौ महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंचा

मुंबई : आयातकों और बैंकों की डॉलर की मांग बढ़ने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर की तुलना में 22 पैसे लुढ़ककर नौ महीने के नए न्यूनतम स्तर 56.18 पर पहुंच गया। डीलरों ने कहा कि विदेश में डॉलर के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा में तेजी और घरेलू इक्विटी बाजार की कमजोर शुरुआत के कारण रुपए पर दबाव बना। रुपया कल के कारोबार में 39 पैसे की गिरावट के साथ करीब नौ महीने के न्यूनतम स्तर 55.96 पर बंद हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं: