कुल पेज दृश्य

11 जून 2013

डॉलर के मुकाबले रुपये में ऐतिहासिक गिरावट

मुंबई। रुपये के लिए मंगलवार का दिन भी खराब साबित हुआ। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन डॉलर की खरीदारी के बाद रुपये ने गिरावट का नया रिकॉर्ड बनाया। भारतीय मुद्रा डॉलर के मुकाबले 58.95 तक गिर गया। सोमवार को यह 58.15 पर बंद हुआ था। रुपये में आई गिरावट का असर शेयर मार्केट पर भी साफ दिखाई दिया। रुपये में कमजोरी जारी रहने के चलते सेंसेक्स 250 अंकों से ज्यादा नीचे आ गया। इस बीच आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद सायाराम ने बताया कि रुपये में गिरावट ज्यादा दिन तक नहीं रहेगी। एफआइआइ इनफ्लो बढ़ने पर तीन-चार दिनों में डॉलर के मुकाबले रुपया फिर वापसी करेगा। सोमवार को रुपये की सुस्त चाल से कारोबारियों में बैचेनी छा गई थी। इसके बाद वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने इस परेशानी से जल्द निजात मिलने की उम्मीद जताई थी। उन्होंने कहा था कि डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट से घबराने की जरूरत नहीं है, यह जल्द ही काबू में आ जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: