कुल पेज दृश्य

14 जून 2013

बासमती धान की ज्यादा बुवाई होने की संभावना

निर्यात व घरेलू मांग बढऩे से बासमती के भाव हुए आकर्षक निर्यातकों के साथ घरेलू मांग बढऩे से चालू सीजन में बासमती चावल और धान की कीमतों में तेजी आई है। इससे चालू खरीफ में बासमती धान की बुवाई बढ़ सकती है। मानसूनी बारिश शुरू होने के बाद पूसा-1121 बासमती चावल की बुवाई शुरू हो जाएगी तथा चालू सीजन में पूसा-1121 बासमती धान का भाव बढ़कर ऊपर में 4,500 रुपये और पूसा-1121 बासमती चावल सेला का दाम बढ़कर 8,000 रुपये प्रति क्विंटल हो गया था। खुरियां एग्रो के डायरेक्टर रामविलास खुरानिया ने बताया कि निर्यातकों के साथ ही घरेलू मांग अच्छी होने से चालू सीजन में बासमती धान और चावल की कीमतों में तेजी आई थी। ऐसे में पंजाब और हरियाणा में चालू खरीफ में किसानों द्वारा बासमती धान पूसा-1121 की बुवाई ज्यादा क्षेत्रफल में की जाएगी। इसके लिए पौध तैयार की जा रही है तथा मानसूनी बारिश के साथ ही किसानों द्वारा रोपाई शुरू कर दी जाएगी। नरेश कुमार एंड संस के प्रबंधक एन. के. गुप्ता ने बताया कि चालू सीजन में उत्पादक मंडियों में पूसा-1121 धान का दाम बढ़कर ऊपर में 4,500 रुपये प्रति क्विंटल हो गया था। इस दौरान पूसा-1121 बासमती चावल सेला का दाम बढ़कर 8,000 रुपये प्रति क्विंटल हो गया था। उन्होंने बताया कि बुवाई क्षेत्रफल में बढ़ोतरी होने की संभावना से ही उत्पादक मंडियों में इनके दाम घटने शुरू हो गए हैं। सप्ताहभर में पूसा-1121 बासमती धान का भाव घटकर 3,600 रुपये प्रति क्विंटल और पूसा-1121 बासमती चावल सेला का दाम 7,000 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खाड़ी देशों ईरान, इराक, सऊदी अरब और कुवैत की अच्छी आयात मांग से वित्त वर्ष 2012-13 में बासमती चावल का निर्यात 10 फीसदी बढ़कर 35.2 लाख टन का हुआ है। वित्त वर्ष 2011-12 में 32.26 लाख टन चावल का निर्यात हुआ था। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2013-14 के पहले महीने अप्रैल में बासमती चावल के निर्यात सौदों के रजिस्ट्रेशन में 45.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान 3.50 लाख टन बासमती चावल के निर्यात सौदों का रजिस्ट्रेशन हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 2.40 लाख टन का हुआ था। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार वित्त वर्ष 2012-13 के दौरान बासमती चावल का निर्यात मूल्य के आधार पर 25.51 फीसदी बढ़ा है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: