कुल पेज दृश्य

15 जुलाई 2013

दलहन पर आयात शुल्क लगाने का प्रस्ताव नहीं: मंत्रालय

खाद्य मंत्रालय का आयातित दलहन पर आयात शुल्क लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) ने घरेलू बाजार में दालों की कीमतों में सुधार लाने के लिए सरकार से आयात पर 10 फीसदी आयात शुल्क लगाने की सिफारिश की थी। खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिजनेस भास्कर को बताया कि दलहन आयात पर शुल्क लगा दिया तो फुटकर बाजार में दालों की कीमतें बढ़ जायेंगी, इसलिए मंत्रालय का आयातित दलहन पर शुल्क लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने बताया कि दलहन की घरेलू आवश्यकता की पूर्ति के लिए हमें सालाना करीब 30 से 35 लाख टन दालों का आयात म्यांमार, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका आदि देशों से करना पड़ता है। घरेलू बाजार में साबूत दालों में चना, उड़द, मूंग, मसूर और अरहर की कीमतों में हाल ही में गिरावट आई है लेकिन इसका फायदा उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा है। उपभोक्ता मामले मंत्रालय के अनुसार दिल्ली में चना दाल का फुटकर में भाव 54 रुपये, अरहर दाल का 77 रुपये, उड़द दाल का 68 रुपये, मूंग दाल का 84 रुपये और मसूर दाल का 67 रुपये प्रति किलो चल रहा है। दालों के थोक कारोबारी निशांत मित्तल ने बताया कि दिल्ली में चना के थोक दाम घटकर 3,050 से 3,100 रुपये प्रति प्रति क्विंटल रह गए। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: