कुल पेज दृश्य

18 जुलाई 2013

Click here गरीबों के लिए 50 लाख टन अतिरिक्त खाद्यान्न

केंद्र सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले (बीपीएल) परिवारों को वर्ष 2013-14 के लिए 50 लाख टन अतिरिक्त खाद्यान्न का आवंटन किया है। बुधवार को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में हुए फैसले के अनुसार इसका आवंटन मार्च 2014 तक किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार घरेलू बाजार में खाद्यान्न की उपलब्धता बढ़ाने के लिए बीपीएल परिवारों के लिए 50 लाख टन अतिरिक्त गेहूं और चावल के आवंटन किया गया है। इससे केंद्र सरकार पर करीब 9,471.22 करोड़ रुपये की सब्सिडी का भार पड़ेगा। यह आवंटन पीडीएस में किए जाने वाले सामान्य आवंटन से अलग होगा। बीपीएल परिवारों को पीडीएस के माध्यम से हर महीने, प्रति परिवार 35 किलो अनाज का आवंटन किया जाता है। पचास लाख टन अतिरिक्त खाद्यान्न के आवंटन का लाभ देशभर के 6.52 करोड़ बीपीएल परिवारों को होगा, इसमें 2.43 करोड़ परिवार अंत्योदय अन्य योजना के भी शामिल है।। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के माध्यम से बीपीएल परिवारों को 4.15 रुपये प्रति किलो की दर से गेहूं का आवंटन किया जाता है जबकि चावल का आवंटन 5.65 रुपये प्रति किलो की दर से किया जाता है तथा वर्ष 2002 के बाद से बीपीएल में आवंटित खाद्यान्न की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। केंद्रीय पूल में पहली जुलाई के आधार पर 739.05 लाख टन खाद्यान्न का स्टॉक मौजूद है इसमें 423.97 लाख टन गेहूं और 315.08 लाख टन चावल है। हालांकि चालू रबी विपणन सीजन 2013-14 में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर केवल 250.85 लाख टन गेहूं की खरीद ही हो पाई है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 378.30 लाख टन से 127.46 लाख टन कम है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: