कुल पेज दृश्य

25 सितंबर 2013

ग्रांट थॉर्टन की रिपोर्ट में एनएसईएल पर नए खुलासे!

ग्रांट थॉर्टन ने एनएसईएल पर फोरेंसिक रिपोर्ट दे दी है। सूत्रों के मुताबिक पिछले 2.5 साल से निवेशकों के साथ धोखाधड़ी चल रही थी। एनएसईएल पर ग्रांट थॉर्टन की फोरेंसिक रिपोर्ट में एनएसईएल पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं। एनएसईएल को एक्सचेंज में चल रही सारी गड़बड़ियों का पता था। कर्जदार पिछले 2.5 साल से डिफॉल्ट कर रहे थे और एनएसईल इसे छुपाने की कोशिश कर रहा था। इन सारी गड़बड़ी के बावजूद एनएसईएल ने अपने कारोबार को सामान्य तौर पर चलने दिया। ग्रांट थॉर्टन ने एनएसईएल के प्रोमोटरों पर काफी बड़े सवाल उठाए हैं। एनएसईएल बोर्ड ने कर्जदारों को लोन देने के लिए बैंकों को कॉर्पोरेट गारंटी दी। वहीं कारोबार बढ़ाने के लिए मार्जिन की आवश्यकता खत्म की गई। रिपोर्ट में इशारा किया गया है कि कर्जदारों की एनएसईएल के प्रमोटरों के साथ कुछ सांठगांठ हो सकती है। 31 जुलाई को एनएसईएल घोटाला उजागर होने के बाद फोरेंसिक ऑडिटर ग्रांट थॉर्टन को जांच के लिए नियुक्त किया गया था। (Momeycantorl.com)

कोई टिप्पणी नहीं: