कुल पेज दृश्य

26 सितंबर 2013

एफटी ने मांगी सरकार और निवेशकों से मदद

भुगतान संकट से जूझ रही नैशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (एनएसईएल) की प्रवर्तक फाइनैंशियल टेक्नोलॉजिस (इंडिया) लिमिटेड ने वर्तमान संकट से निपटने के लिए सरकार औैर निवेशकों से मदद की गुहार लगाई गई है। कंपनी के प्रमुख ने कहा कि उनकी लाभप्रदता 50 फीसदी तक प्रभावित नहीं हुई है जैसा कि बजार में कयास लगाए जा रहे हैं। बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर फाइनैंशियल टेक्नोलॉजिस के शेयर बुधवार को 10.25 फीसदी गिरकर 150.20 रुपये पर बंद हुए। चेन्नई में कंपनी की वार्षिक आम बैठक से इतर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए फाइनैंशियल टेक्नोलॉजिस के चेयरमैन जिग्नेश शाह ने कहा कि कुछ वर्षों के बाद वह पहली बार एजीएम में भाग लेने आए हैं। उनका मकसद शेयरधारकों के प्रति अपना सहयोग और प्रतिबद्धता दिखाना है। शाह ने कहा, 'मेरा मानना है कि एफटी के छोटे शेयरधारकों के प्रति उनकी भी बराबर की जिम्मेदारी बनती है। साथ ही हम निवेशकों के दर्द को समझते हैं और मैं एनएसईएल की निवेशक फोरम के साथ बातचीत करूंगा। आप इस बात को समझिए कि इस कंपनी का मूल्यांकन एनएसईएल द्वारा न किया जाए।Ó उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को इस संस्थान की साख कम नहीं करनी चाहिए और हमने एमसीएक्स, एसएक्स, आईईएक्स जैसे एक्सचेंज और एफटी बनाई है। शाह ने कहा, 'वित्तीय बाजार हमारे सबसे प्रिय ग्राहक हैं।Ó शाह ने निवेशक फोरम से कंपनी के साथ कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कंपनी अपनी पैसे लेकर चंपत होने वाले 23 प्लांटरों से अधिकतम वसूली करनी की कोशिश करेगी। शाह ने कहा, 'अगर हमें सरकार से कोई सहयोग मिला तो यह इच्छित होगा और मैं पूरी तरह सरकार के रुख को समझता हूं। यह एक अनियमित एक्सचेंज है और आप जानते हैं कि हम शिकार बने हैं और घोटाला हुआ है।Ó हालांकि शाह ने इस बारे में बताने से इनकार कर दिया कि वह सरकार से किस तरह की मदद चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'हम जल्द ही औपचारिक दस्तावेज तैयार करेंगे।Ó यह पूछने पर कितने समय में स्थिति ठीक हो जाएगी। इस पर शाह ने कहा, 'आपको यह बात भगवान बालाजी से पूछनी चाहिए। मैं तो केवल यही कह सकता हूं कि हम वास्तव में इस पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। हम जितने ज्यादा मजबूत होंगे उतनी जल्दी स्थितियां सुधरेंगी। सबसे पहले मैं निवेशक फरोम से मिलूंगा। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: