कुल पेज दृश्य

25 सितंबर 2013

ग्वार के सट्टेबाजों पर एफएमसी की सख्ती

पिछले साल मिलीभगत से ग्वार वायदा में भारी सट्टेबाजी करने वालों को एफएमसी नहीं बख्शेगा। वायदा बाजार आयोग एफएमसी इन सटोरियों पर भारी जुर्माना लगाने की तैयारी कर रहा है। सूत्रों के मुताबिक पिछले साल सांठगांठ कर ग्वार वायदा की कीमतें बढ़ाने वालों पर करीब 100 करोड़ रुपये का जुर्माना लग सकता है। आपको बता दें कि इसी हफ्ते सीएनबीसी आवाज़ से हुई खास बातचीत में एफएमसी चेयरमैन रमेश अभिषेक ने इस बात का संकेत दिया था। इस बीच ग्वार वायदा में लगातार गिरावट जारी है। इस हफ्ते लगातार तीसरे दिन ग्वार में 4 फीसदी का निचला सर्किट लगा है। एनसीडीईएक्स पर ग्वार गम और ग्वार सीड में 4 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले 10 दिनों के कारोबार में ग्वार का भाव करीब 25 फीसदी गिर चुका है। एफएमसी की जांच और राजस्थान के कई इलाकों में बारिश से ग्वार की कीमतों पर दबाव बढ़ता जा रहा है। (Hindi.moneycantorl.com)

कोई टिप्पणी नहीं: