कुल पेज दृश्य

30 सितंबर 2013

एनएसईएल संकट से खतरा नहीं: एमसीएक्स

एनएसईएल संकट से एमसीएक्स पर कोई खतरा नहीं है। एमसीएक्स के मैनेजमेंट ने आज अपने एजीएम में शेयरधारकों को ये भरोसा दिलाया है। एमसीएक्स के अंतरिम चेयरमैन प्रेमकुमार के मुताबिक अगस्त 2013 तक एमसीएक्स के पास 326.56 करोड़ रुपये का सेटलमेंट गारंटी फंड मौजूद है। प्रेमकुमार के मुताबिक शेयरधारकों ने एफआईआई शेयरहोल्डिंग सीमा 23 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी करने को मंजूरी दे दी है। अब कंपनी एफआईआई सीमा बढ़ाने पर आरबीआई से मंजूरी मांगेंगी। फिलहाल एमसीएक्स की बायबैक की कोई योजना नहीं है और एनएसईएल संकट से कंपनी के कामकाज को कोई खतरा नहीं देखने को मिलेगा। वहीं जोसेफ मैसी ने फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज के सभी ग्रुप कंपनियों से इस्तीफा दे दिया है। जोसेफ मैसी का कहना है कि उन्होंने ये कदम रेगुलेटरी कारणों स उठाया है (Hindi>moneycantorl.com)

कोई टिप्पणी नहीं: