कुल पेज दृश्य

13 सितंबर 2013

खाने के तेल पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ेगी: सूत्र

रेलू इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए सरकार जल्द ही खाने के तेल पर इंपोर्ट ड्यूटी 2.5 फीसदी बढ़ाने की तैयारी में है। एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक इस प्रस्ताव को फूड मिनिस्ट्री ने हरी झंडी दे दी है और अब कैबिनेट से मंजूरी का इंतजार है। सूत्रों के मुताबिक रिफाइंड एडिबल ऑयल पर इंपोर्ट ड्यूटी 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी की जाएगी। वहीं, सोया और पाम ऑयल पर जैसे वेजिटेबल ऑयल पर इंपोर्ट 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी की जाएगी। इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने के फैसले के बाद रिफाइंड ऑयल के बजाय खाने के कच्चे तेल का आयात बढ़ेगा, जिससे घरेलू इंडस्ट्री को राहत मिलेगी। इंडोनिशिया में ड्यूटी में बदलाव के बाद भारत में रिफाइंड ऑयल का इंपोर्ट 10 फीसदी से बढ़कर 40 फीसदी हो गया है। इंडस्ट्री के मुताबिक इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने का बोझ ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा। (Moneycantorl.com)

कोई टिप्पणी नहीं: