कुल पेज दृश्य

07 सितंबर 2013

सरकार ने सोने के इंपोर्ट की शर्तों में दी ढील

सरकार ने सोने के इंपोर्ट पर नियमों में ढील दी है। अब सोने की पहली शिपमेंट का 20 फीसदी एक्सपोर्ट किए बिना ही दोबारा गोल्ड इंपोर्ट संभव होगा। इस फैसले से सबसे ज्यादा फायदा ज्वेलरी एक्सपोर्टरों को होगा। इसके लिए डीजीएफटी ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। अब 20 फीसदी एक्सपोर्ट का हिसाब कुल इंपोर्ट-एक्सपोर्ट अकाउंट के आधार पर होगा। साथ ही, गोल्ड एक्सपोर्ट पर सर्टिफिकेट पेश नहीं करने की छूट मिलेगी। पहले शिपमेंट के भुगतान के दस्तावेज पेश करने की जरूरत नहीं होगी। सरकार ने विदेश व्यापार नीति में जरूरी फेरबदल का फैसला किया है। (Moneycantorl.com)

कोई टिप्पणी नहीं: