कुल पेज दृश्य

25 सितंबर 2013

कमोडिटी बाजार: एग्री में आगे क्या करें

ग्वार की दिन की गिरावट में कुछ कमी आई है। कारोबार के शुरुआत में ग्वार में 4 फीसदी का निचला सर्किट लग गया था। एनसीडीईएक्स पर ग्वार गम 2.3 फीसदी की गिरावट के साथ 16,620 रुपये पर बंद हुआ है। वहीं ग्वार सीड 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 5,960 रुपये पर आ गई है। वहीं चीनी में भी आज बिकवाली का दबाव बना हुआ है। एनसीडीईएक्स पर चीनी का अक्टूबर वायदा 2,900 रुपये का निचला स्तर छु चुका है। दरअसल अक्टूबर से नए चीनी सीजन की शुरुआत हो रही है और इस सीजन में करीब 2.5 करोड़ टन चीनी का उत्पादन होने क अनुमान है। इसके साथ ही 1 करोड़ टन चीनी का बकाया स्टॉक भी रहेगा। इस तरह से अगले सीजन में करीब 3.5 करोड़ टन चीन बाजार में मौजूद रह सकती है। इस बीच चने में आज तेजी आई है। एनसीडीईएक्स पर चना करीब 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 3,070 रुपये के करीब बंद हुआ है। सरसों और सोयाबीन में भी मजबूती दिख रही है। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन 0.5 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 3,460 रुपये के ऊपर बंद हुआ है। सरसों 1.5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 3,560 रुपये के ऊपर बंद हुआ है। एमसीएक्स पर क्रूड पाम तेल 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 535 रुपये पर बंद हुआ है। वहीं एनसीडीईएक्स पर कपास का अप्रैल वायदा 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 1,000 रुपये के ऊपर बंद हुआ है। जियोजित कॉमट्रेड की निवेश सलाह क्रूड पाम तेल एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : खरीदें - 533.5, स्टॉपलॉस - 530 और लक्ष्य - 536.5/539 सोयाबीन एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा) : खरीदें - 3450, स्टॉपलॉस - 3405 और लक्ष्य - 3495/3500 कपास एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 1010, स्टॉपलॉस - 988 और लक्ष्य - 1032/1033 एमसीएक्स पर सारे बेस मेटल्स लाल निशान में नजर आ रहे हैं। कॉपर 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 459 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। एल्युमिनियम करीब 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 110 रुपये के करीब आ गया है। निकेल 0.3 फीसदी टूटकर 860 रुपये के नीचे आ गया है। लेड 0.1 फीसदी गिरकर 128.5 रुपये पर आ गया है। जिंक 0.2 फीसदी लुढ़कर 116 रुपये के नीचे आ गया है। रुपये में मजबूती और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दबाव के बावजूद घरेलू बाजार में सोने में बढ़त देखी जा रही है। वहीं चांदी में बिकवाली हावी है। एमसीएक्स पर सोना 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 30,000 रुपये के ऊपर पहुंच गया है। हालांकि चांदी 0.2 फीसदी टूटकर 49,100 रुपये के नीचे आ गई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 6,530 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। लेकिन एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 0.2 फीसदी गिरकर 226.5 रुपये पर आ गया है। एसएमसी कॉमट्रेड की निवेश सलाह चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 48850, स्टॉपलॉस - 48500 और लक्ष्य - 49500 कच्चा तेल एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : खरीदें - 6500, स्टॉपलॉस - 6450 और लक्ष्य - 6580 कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : बेचें - 460, स्टॉपलॉस - 464 और लक्ष्य - 454 लेड एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 130, स्टॉपलॉस - 132 और लक्ष्य - 126 (Money.cantrol.com)

कोई टिप्पणी नहीं: