कुल पेज दृश्य

25 सितंबर 2013

जिग्नेश शाह ने दी एनएसईएल मामले पर सफाई

आज चेन्नई में हुई फाइनेंशियल टेक की एजीएम में एनएसईएल मामला छाया रहा। फाइनेंशियल टेक के प्रोमोटर जिग्नेश शाह शेयधारकों को सफाई देते हुए नजर आए। वहीं एजीएम वेन्यु के बाहर निवेशकों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि जिग्नेश शाह का कहना है कि एनएसईएल घोटाले में फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज की कोई भूमिका नहीं है, और मौजूदा स्थिती से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जिग्नेश शाह ने बताया कि एनएसईएल इंवेस्टर फोरम के साथ लगातार चर्चाओं का दौर जारी है, और इस मामले को 6 महीने के अंदर सुलझाने की कोशिश की जाएगी। जिग्नेश शाह ने कहा कि फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज ने एफसीसीबी और ईसीबी के सभी कर्जों का भुगतान कर दिया है। और कंपनी छोटे निवेशकों को हर मदद देने के लिए तैयार है। साथ ही 23 कर्जदरों से पैसों की वसूली की पूरी कोशिश जारी है। लेकिन जिग्नेश शाह ने ऑडिटर्स के मसले पर कोई टिप्पणी नहीं की। (Hindi>Moneycantrol.com)

कोई टिप्पणी नहीं: