कुल पेज दृश्य

18 अक्तूबर 2013

सरकार ने घटाया सोने-चांदी का इम्पोर्ट टैरिफ वैल्यू

गोल्ड का इम्पोर्ट टैरिफ वैल्यू 436 डॉलर प्रति दस ग्राम से घटाकर 418 डॉलर प्रति दस ग्राम कर दिया गया है। इम्पोर्ट टैरिफ वैल्यू असल में वह आधार कीमत होती है जिसके आधार पर इन धातुओं पर सीमा शुल्क तय किया जाता है सरकार ने सोने-चांदी का इम्पोर्ट टैरिफ वैल्यू घटा दिया है। गोल्ड का इम्पोर्ट टैरिफ वैल्यू 436 डॉलर प्रति दस ग्राम से घटाकर 418 डॉलर प्रति दस ग्राम कर दिया गया है। इन कीमती धातुओं के अंतरराष्ट्रीय कीमत के अनुरूप टैरिफ वैल्यू लाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। इम्पोर्ट टैरिफ वैल्यू असल में वह आधार कीमत होती है जिसके आधार इन धातुओं पर सीमा शुल्क तय किया जाता है। केंद्रीय उत्पाद शुल्क एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है। भारत दुनिया में सोने का सबसे बड़ा उत्पादक है और वर्ष 2012 में यहां करीब 860 टन सोने का आयात किया गया था। इम्पोर्ट टैरिफ वैल्यू इसलिए तय किया जाता है ताकि आयातक आयात बिल कम दिखाकर टैक्स की चोरी न कर पाएं। सरकार ने इससे पहले सोने के आयात पर अंकुश लगाने के लिए तमाम उपाय किए हैं। इसके अलावा सरकार ने पीतल के स्क्रैप का इम्पोर्ट टैरिफ वैल्यू 3,860 डॉलर प्रति टन से बढ़ाकर 3,933 डॉलर प्रति टन कर दिया है। कच्चे पाम तेल का इम्पोर्ट टैरिफ वैल्यू 809 डॉलर प्रति टन से बढ़ाकर 811 डॉलर प्रति टन किया गया है। इसी प्रकार आरबीडी पाम तेल के लिए टैरिफ वैल्यू 862 डॉलर प्रति टन पर यथावत रखा गया है। इसके अलावा क्रूड पामोलिन के लिए इम्पोर्ट टैरिफ वैल्यू 883 डॉलर प्रति टन से घटाकर 866 डॉलर प्रति टन कर दिया गया है। कच्चे सोयाबीन तेल के लिए इम्पोर्ट टैरिफ वैल्यू 966 डॉलर प्रति टन से घटाकर 952 डॉलर प्रति टन किया गया है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: