कुल पेज दृश्य

18 नवंबर 2013

शाह पर 25 के बाद फैसला लेगा एफएमसी

जिंस बाजार नियामक वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के निदेशकों और फाइनैंशियल टेक्नोलॉजीज (एफटीआईएल) के प्रवर्तक जिग्नेश शाह के काबिल होने के दर्जे के संबंध में फैसला इन कंपनियों के बारे में ग्रांट थॉर्नटन की ऑडिट रिपोर्ट पर पूछताछ (क्रॉस एग्जामिनेशन) के बाद लेगा। यह पूछताछ 25 नवंबर तक होनी है। यह जानकारी एफएमसी के चेयरमैन रमेश अभिषेक ने आज पूंजी बाजारों पर फिक्की के सीएपीएएम सम्मेलन से इतर दी। एनएसईएल 5574 करोड़ रुपये के भुगतान संकट का सामना कर रहा है। फाइनैंशियल टेक्नोलॉजीज के एक्सचेंज एनएसईएल ने अगस्त के मध्य में अपने भुगतान में डिफॉल्ट किया था। इसके बाद एफएमसी ने 4 अक्टूबर को निदेशकों, जिग्नेश शाह और एफटीआईएल को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा कि एक जिंस एक्सचेंज के संचालन के उनके काबिल होने के दर्जे को क्यों न रद्द कर दिया जाए? नोटिस के जवाब में और बाद में 12 नवंबर को व्यक्तिगत सुनवाई के दौरान शाह और अन्य निदेशकों ने ऑडिटर से पूछताछ का एक मौका मांगा था। इस ऑडिटर ने फॉरेंसिक ऑडिट किया था और इसी आधार पर एफएमसी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया। माना जा रहा है कि शाह और अन्य ने कानूनी सलाह ली है जिमें पाया गया है कि ऑडिट रिपोर्ट कई पहलुओं से कमजोर है और इसे फॉरेंसिक ऑडिट नहीं कहा जा सकता। इस रिपोर्ट में कई शर्तें जुड़ी हैं, जिससे उन्होंने पूछताछ का विचार बनाया। अभिषेक ने कहा, 'हम 25 नवंबर तक पूछताछ पूरी होने के बाद उनके काबिल होने पर फैसला लेंगे। एमसीएक्स की विशेष ऑडिट के संबंध में उन्होंने कहा, 'निदेशक मंडल और उनकी ऑडिट समिति एमसीएक्स की विशेष ऑडिट के लिए ऑडिटर चुनने का काम कर रहे हैं। उनकी सिफारिशों के आधार पर अगले कुछ दिनों मे हम यह फैसला करेंगे कि कौन विशेष ऑडिट करेगा।Ó एफएमसी प्रमुख ने कहा कि विशेष ऑडिट के दायरे में संबंधित पार्टियों एक्सचेंंज में की गई ट्रेडिंग, एनएसईएल की सब्सिडियरी आईबीएमए, दान, गोदाम शुल्क जैसी मदों पर व्यय और अन्य पार्टी लेन-देन आएंगे। एनएसईएल से जुड़े मामलों की सुनवाई कर रहे बंबई उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए एफएमसी ने एक्सचेंज के ई-सीरीज अनुबंधों की फॉरेंसिक ऑडिट का आदेश दिया था। अभिषेक ने कहा, 'हमने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से फॉरेंसिक ऑडिटरों का नाम सुझाने को कहा था। उन्होंने 99 ऑडिटरों की सूची दी थी। इनमें से हमने मुंबई स्थित दो ऑडिटरों को छांटा। हम उनको नियम और शर्तें भेज चुके हैं। अगले सप्ताह निश्चित रूप से ई-सीरीज के लिए ऑडिटर नियुक्त कर लेंगे। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: