कुल पेज दृश्य

14 नवंबर 2013

पैदावार में कमी से उड़द और मूंग महंगी होने का अनुमान

मंडियों में दालें महाराष्ट्र, कर्नाटक व राजस्थान में मूंग की पैदावार घटने की आशंका आयातित मूंग 200 डॉलर बढ़कर मुंबई में 1,000 डॉलर प्रति टन उत्पादक मंडियों में मूंग की कीमत 6,000-6,500 रुपये प्रति क्विंटल आयातित उड़द 170 डॉलर बढ़कर 670 डॉलर प्रति टन हो गई उत्पादक मंडियों में उड़द का भाव 4,800-4,900 रुपये प्रति क्विंटल सर्दियों में खपत बढऩे के अलावा शादियों में भी इन दालों की मांग बढ़ेगी खरीफ सीजन में उड़द और मूंग की पैदावार में कमी आने की आशंका से इनकी कीमतों में तेजी बनी हुई है। महीने भर में आयातित मूंग की कीमतों में 200 डॉलर और उड़द की कीमतों में 170 डॉलर प्रति टन की तेजी आ चुकी है। ब्याह-शादियों के साथ ही त्योहारी मांग से इनकी कीमतों में और भी तेजी की संभावना है। हालांकि चना, अरहर और मसूर के दाम अभी स्थिर ही रहने का अनुमान है। दलहन आयातक संतोष उपाध्याय ने बताया कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और राजस्थान में मूंग की पैदावार कम होने की आशंका है जबकि दाल मिलों की मांग बराबर बनी हुई है। आयातित मूंग की कीमतें बढ़कर बुधवार को मुंबई में 1,000 डॉलर प्रति टन हो गई। महीने भर में इसकी कीमतों में करीब 200 डॉलर प्रति टन की तेजी आ चुकी है। उत्पादक मंडियों में मूंग की कीमतें 6,000 से 6,500 रुपये प्रति क्विंटल चल रही है। इस दौरान आयातित उड़द की कीमतों में 170 डॉलर की तेजी आकर बुधवार को मुंबई पहुंच भाव 670 डॉलर प्रति टन हो गए। उत्पादक मंडियों में उड़द का भाव 4,800-4,900 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। ब्याह-शादियों के साथ ही त्योहारी मांग होने से इनकी मौजूदा कीमतों में और भी तेजी की संभावना है। श्रीकृष्ण मुरारी कन्वेसिंग कंपनी के प्रबंधक दुर्गा प्रसाद ने बताया कि सब्जियों के दाम ऊंचे होने के कारण दालों की मांग पहले की तुलना में बढ़ी है, जिससे इनकी कीमतों में तेजी आई है। सर्दियों में दालों की खपत बढ़ जाती है जबकि ब्याह-शादियों का सीजन होने के कारण मांग अच्छी रहने के आसार हैं। हालांकि आयातित चना सस्ता है जबकि ऑस्ट्रेलिया में स्टॉक भी ज्यादा है इसलिए चना, अरहर और मसूर की कीमतों में तेजी की संभावना नहीं है। बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई चने के भाव मुंबई में 3,200 रुपये, आयातित अरहर के भाव 4,200 से 4,300 रुपये और आयातित मसूर के भाव 3,900 रुपये प्रति क्विंटल रहे। दिल्ली में चने का भाव 3,100 रुपये, अरहर का भाव 4,400 रुपये और मसूर का 4,100 रुपये प्रति क्विंटल रहा। कृषि मंत्रालय के पहले आरंभिक अनुमान के अनुसार वर्ष 2013-14 खरीफ में उड़द की पैदावार पिछले साल के 14.5 लाख टन से घटकर 13.3 लाख टन ही होने का अनुमान है। हालांकि चालू खरीफ में मूंग की पैदावार पिछले साल के 7.6 लाख टन से बढ़कर 9 लाख टन होने का अनुमान है। अरहर की पैदावार खरीफ में 30.7 लाख टन से कम होकर 30.4 लाख टन होने का अनुमान है। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: