कुल पेज दृश्य

21 दिसंबर 2013

मुंबई हाईकोर्ट की शरण में पहुंचे जिग्नेश शाह

एफएमसी के जिग्नेश शाह को एमसीएक्स चलाने के लिए अनफिट करार देने के 3 दिन के अंदर फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज मुंबई हाई कोर्ट पहुंच गई है। अपनी अर्जी में फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज ने आरोप लगाया है कि एफएमसी ने जिग्नेश शाह के साथ न्याय नहीं किया और सुनवाई से पहले ही एफएमसी ने जिग्नेश शाह और दूसरे डायरेक्टर को अनफिट घोषित करार दे दिया। एमसीएक्स के बाद अब जिग्नेश की पकड़ एमसीएक्स-एसएक्स से भी खत्म होती दिख रही है। सूत्रों के मुताबिक खबर मिली है कि सेबी ने फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज से पूछा गया है कि फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज को स्टॉक एक्सचेंज चलाने के लिए फिट और प्रॉपर क्यों माना जाए। साथ ही ये भी पूछा गया है कि फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज के खिलाफ एक्शन क्यों नहीं लिया जाए। सेबी ने नोटिस में पूछा है कि फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज की स्टॉक एक्सचेंज में हिस्सेदारी बेचने के निर्देश क्यों नहीं दिए जाएं। हम आपको बता दें कि फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीज की एमसीएक्स-एसएक्स, एमसीएक्स-एसएक्स क्लीरिंग कॉर्प, बीएसई और वडोदरा स्टॉक एक्सचेंज में हिस्सेदारी है। फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी को सेबी को 26 दिसंबर तक जवाब देना है। (Hindi.Moneycantrol.com)

कोई टिप्पणी नहीं: