कुल पेज दृश्य

27 दिसंबर 2013

खाने के तेल पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने की तैयारी!

सरकार खाने के तेल पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा सकती है। सीएनबीसी आवाज को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक रिफाइंड एडिबल ऑयल पर 2.5 फीसदी तक ड्यूटी बढ़ाई जा सकती है। सरकार रिफाइंड खाने के तेल पर इंपोर्ट ड्यूटी 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी करने की तैयारी में है। वहीं खाने के कच्चे तेल पर इंपोर्ट ड्यूटी 2.5 फीसदी पर बरकरार रखी जा सकती है। इन मसलों को लेकर 12 दिसंबर को हुई सचिवों के समूह की बैठक में आम सहमति बनी है। माना जा रहा है कि रिफाइंड खाने के तेल पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाए जाने का प्रस्ताव जल्द ही कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स के पास भेजा जाएगा। दरअसल इंडोनेशिया से सस्ते रिफाइंड ऑयल के इंपोर्ट से घरेलू इंडस्ट्री को बचाने की कवायद में सरकार ने ये कदम उठाया है। इस बीच सोया तेल जिसकी शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी, अब करीब 0.5 फीसदी तक बढ़ गया है। एनसीडीईएक्स पर सोया तेल का भाव 690 रुपये के ऊपर पहुंच गया है। Hindi Moneycantorl.com

कोई टिप्पणी नहीं: