कुल पेज दृश्य

01 जनवरी 2014

एनएसईएल मामले पर पहली चार्जशीट तैयारः सूत्र

एनएसईएल मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने अपनी पहली चार्जशीट लगभग तैयार कर ली है। सीएनबीसी आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक ईओडब्ल्यू इस चार्जशीट को 11 जनवरी तक दायर कर सकता है। सूत्रों का कहना है कि ईओडब्ल्यू की पहली चार्जशीट में जिग्नेश शाह का नाम शामिल नहीं होगा। जिग्नेश शाह का नाम सप्लीमेंटरी चार्जशीट में होगा। क्रिमिनल कोड के तहत सप्लीमेंटरी चार्जशीट तैयार होगी। एनएसईएल मामले में अंजनी सिन्हा, अमित मुखर्जी, जय बहुखंडी, नीलेश पटेल और अरुण शर्मा पर क्रिमिनल कोड के तहत आरोप तय हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक ईओडब्ल्यू की चार्जशीट में एनएसईएल घोटाले में एनएसईएल मैनेजमेंट और डिफॉल्टरों की सामने आई मिलीभगत की जानकारी को शामिल किया गया है। साथ ही एनएसईएल के देनदारों के डमी डायरेक्टरों की नियुक्ति के सूबत और एनएसईएल देनदारों के जब्त संपत्ति का ब्यौरा शामिल किया गया है। (Hindi>moneycantrol.com)

कोई टिप्पणी नहीं: