कुल पेज दृश्य

24 फ़रवरी 2014

रिकॉर्ड अनाज पैदावार से टूटा किसानों का सपना

आर एस राणा नई दिल्ली | Feb 24, 2014, 08:36AM IS टेंशन : भरपूर उत्पादन से सरकार की बांछें खिलीं, लेकिन यह किसानों के लिए घाटे का सौदा किस पर मार ज्यादा - प्रमुख उत्पादक राज्यों की मंडियों में मक्का, चना, बाजरा, उड़द, अरहर और मूंगफली के दाम अब भी हैं न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे 12-20 फीसदी नीचे दाम पर मंडियों में बिक रही हैं कई जिंस एमएसपी के मुकाबले 26.32 करोड़ टन खाद्यान्न की रिकॉर्ड पैदावार का अनुमान लगाया गया है इस बार देश में 26.32 करोड़ टन खाद्यान्न की रिकॉर्ड पैदावार के अनुमान से जहां केंद्र सरकार की बांछें खिली हुई हैं, वहीं खाद्यान्न का उत्पादन करने वाले किसानों के लिए यह घाटे का सौदा साबित हो रहा है। पैदावार ज्यादा होने के अनुमान से कई जिंसों की बिकवाली किसानों को मजबूरन न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से 12-20 फीसदी नीचे दामों पर करनी पड़ रही है। प्रमुख उत्पादक राज्यों की मंडियों में मक्का, चना, बाजरा, उड़द, अरहर और मूंगफली के दाम एमएसपी से नीचे बने हुए हैं। मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2013-14 में मक्का की पैदावार रिकॉर्ड 232.9 लाख टन होने का अनुमान है। बी एम इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर एम एल अग्रवाल ने बताया कि विश्व बाजार में दाम कम होने से मक्का का निर्यात कम हुआ है। प्रमुख उत्पादक राज्यों महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और मध्य प्रदेश की मंडियों में किसानों को मजबूरन 1,125 से लेकर 1,150 रुपये प्रति क्विंटल की दर से मक्का बेचनी पड़ रही है जबकि विपणन सीजन 2013-14 के लिए केंद्र सरकार ने एमएसपी 1,310 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है। बाजरा का उत्पादन भले ही 2010-11 के रिकॉर्ड 103.7 लाख टन से घटकर 88 लाख टन हो जाने का अनुमान है, लेकिन मांग कम होने से किसानों को मंडियों में 1,075-1,100 रुपये क्विंटल की दर से बाजरा बेचना पड़ रहा है जबकि एमएसपी 1,250 रुपये प्रति क्विंटल है। अजय इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर सुनील अग्रवाल ने बताया कि चालू रबी सीजन में चने की पैदावार रिकॉर्ड 97.9 लाख टन होने का अनुमान है जबकि आयातित चने का दाम कम है। ऐसे में उत्पादक मंडियों में चने के भाव 2,600 से 2,800 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं जबकि सरकार ने चने का एमएसपी 3,100 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है। इसी तरह अरहर के दाम उत्पादक मंडियों में 3,900-4,200 रुपये प्रति क्विंटल हैं, जबकि एमएसपी 4,300 रुपये प्रति क्विंटल है। उड़द का एमएसपी भी 4,300 रुपये प्रति क्विंटल है जबकि मंडियों में भाव 4,000-4,200 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। श्रीराजमोती इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर समीर भाई शाह ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा निर्यात नियमों को सख्त किए जाने के कारण मूंगफली दाने का निर्यात सीमित मात्रा में हो रहा है। कृषि मंत्रालय के अनुसार मूंगफली का उत्पादन रिकॉर्ड 91.4 लाख टन होने का अनुमान है। केंद्र सरकार ने खरीफ विपणन सीजन 2013-14 के लिए मूंगफली का एमएसपी 4,000 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है, जबकि उत्पादक मंडियों में इसके दाम 3,000 से 3,225 रुपये प्रति क्विंटल ही चल रहे हैं। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: