कुल पेज दृश्य

17 अप्रैल 2014

सरकार ने सोने-चांदी पर शुल्क-मूल्य बढ़ाया

सरकार ने सोने का शुल्क-मूल्य आज बढ़ाकर 431 डॉलर प्रति 10 ग्राम और चांदी का शुल्क-मूल्य बढ़ाकर 646 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया। इस महीने के पहले पखवाड़े में सोने और चांदी का शुल्क मूल्य क्रमश: 421 डॉलर प्रति 10 ग्राम और 644 रुपये प्रति किलोग्राम था। शुल्क-मूल्य वह न्यूनतम दर है, जिसके आधार पर सीमा शुल्क लगाया जाता है। इसका मकसद आयातित माल के मूल्य को कम दिखाकर करापवंचन करने वालों पर अंकुश लगाना है। वैश्विक मूल्यों में उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखकर इसकी हर पखवाड़े समीक्षा की जाती है। आधिकारिक बयान के अनुसार आयातित सोना एवं चांदी पर शुल्क मूल्य में वृद्धि को केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड अधिसूचित करता है। सोना मजबूत, चांदी में गिरावट मौजूदा वैवाहिक मांग पूरी करने के लिए स्टॉकिस्टों की लगातार लिवाली के चलते दिल्ली सराफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव 130 रुपये की तेजी के साथ 30,130 रुपये प्रति 10 ग्राम बोले गए। वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग कमजोर पडऩे से चांदी के भाव 300 रुपये टूटकर 43,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गए। बाजार सूत्रों के अनुसार औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर मांग के चलते चांदी में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई। स्थानीय बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 130 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 30,130 रुपये और 29,930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 25,000 रुपये प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित बंद हुए। चांदी तैयार के भाव बिकवाली दबाव के चलते 300 रुपये की गिरावट के साथ 43,000 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 790 रुपये टूटकर 42,030 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुए। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: