कुल पेज दृश्य

19 अप्रैल 2014

इंडिया रेटिंग ने कपास उत्पादन अनुमान बढ़ाया

इंडिया रेटिंग ने चालू वित्त वर्ष के लिए कपास क्षेत्र के लिए उत्पादन अनुमान को बढ़ाया है और इसे 'नकारात्मक' से बढ़ाकर 'नकारात्मक से स्थिर' किया है। एजेंसी ने कपास कंपनियों के रेटिंग को भी इस वर्ष संशोधित कर 'नकारात्मक' से 'स्थिर' किया है। इसका कारण निर्यात के लिए घरेलू यार्न उत्पादन बढऩे और सरकार की अनुकूल नीतियां हैं जिसने ऊंचे स्तर पर कपास कीमतों को स्थिर बनाने में मदद मिली है। एजेंसी ने कहा कि चालू वित्तवर्ष में कपास की कीमतें मौजूदा स्तर पर स्थिर रहने की संभावना है। इसके अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, तुर्की और वियतनाम से मांग में तेजी के कारण चीन की कम मांग की भरपाई होने की संभावना है। इसके अलावा एजेंसी ने सूचित किया है कि पिछले वर्ष अप्रैल-नवंबर में घरेलू उत्पादन की स्थिति में जो सुधार था, वह इस वर्ष भी जारी रहेगा। कपास निगम को उम्मीद है कि घरेलू कपास का उत्पादन दशक के उच्च स्तर यानी 3.75 करोड़ गांठ रहेगा, जिसका कारण अनुकूल मॉनसून और खेती के अधिक रकबे का होना है। हालांकि रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि जनवरी 2014 में प्रतिकूल मौसम के कारण चालू विपणन वर्ष (अक्टूबर-सितंबर) में उत्पादन कम रहेगा। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: