कुल पेज दृश्य

28 जुलाई 2014

बारिश से खेती में रफ्तार, बुआई बढ़ी

मॉनसून में रिकवरी होते ही खरीफ फसलों की बुआई की रफ्तार बढ़ गई है। एक हफ्ते पहले तक बुआई में करीब 45 फीसदी की कमी अब घटकर सिर्फ 27 फीसदी रह गई है। वहीं पिछले पांच साल के औसत के मुकाबले खरीफ फसलों की बुआई अब 25 फीसदी ही कम रह गई है। सबसे ज्यादा सुधार कपास, मूंगफली और सोयाबीन में देखने को मिला है।

कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 25 जुलाई तक देश में करीब 5.33 करोड़ हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुआई हो चुकी है। एक हफ्ते पहले तक सिर्फ 2.5 करोड़ हेक्टेयर में ही खरीफ फसलों की बुआई हुई थी। आंकड़ों के मुताबिक करीब 166 लाख हेक्टेयर में धान की बुआई हुई है और करीब 45 लाख हेक्टेयर में दलहन की बुआई हुई है। वहीं तिलहन की बुआई का आंकड़ा 1 करोड़ हेक्टेयर के पार पहुंच गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: