कुल पेज दृश्य

28 जुलाई 2014

बारिश से खेती में रफ्तार, बुआई बढ़ी

आज मेंथा तेल और कैस्टर सीड को छोड़कर ज्यादातर कमोडिटी में बेहद छोटे दायरे में कारोबार हुआ। एमसीएक्स पर मेंथा तेल 1.5 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 700 रुपये के करीब आ गया है। वहीं एनसीडीईएक्स पर कैस्टर सीड 2.5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 4,180 रुपये के करीब बंद हुआ है।

एनसीडीईएक्स पर चना 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 2,850 रुपये के ऊपर बंद हुआ है। हालांकि सोयाबीन का भाव करीब 0.5 फीसदी गिरकर 3,720 रुपये पर आ गया है। एनसीडीईएक्स पर सरसों का भाव भी करीब 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 3,600 रुपये के करीब आ गया है।

एनसीडीईएक्स पर चीनी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 3,080 रुपये पर कारोबार कर रही है। सोया तेल 0.1 फीसदी की कमजोरी के साथ 682.6 रुपये पर नजर आ रहा है। एमसीएक्स पर क्रूड पाम तेल सपाट होकर 536.8 रुपये पर नजर आ रहा है। वहीं एमसीएक्स पर कॉटन का भाव 0.3 फीसदी बढ़कर 18,240 रुपये पर पहुंच गया है।

कोटक कमोडिटीज की निवेश सलाह

सोया तेल एनसीडीईएक्स (अगस्त वायदा) : खरीदें - 679, स्टॉपलॉस - 675 और लक्ष्य - 689

धनिया एनसीडीईएक्स (अगस्त वायदा) : बेचें - 11900, स्टॉपलॉस - 12199 और लक्ष्य - 11500

सोने की शुरुआती गिरावट अब खत्म हो गई है। एमसीएक्स पर अब सोने में बढ़त देखी जा रही है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम 1292 डॉलर के ऊपर आ गया है। सुबह में सोना 1290 डॉलर के नीचे तक फिसल गया था। चीन और यूरोजोन के बाद अमेरिका के अच्छे आर्थिक आंकड़ों से कल सोने में तेज गिरावट आई थी। सोने के साथ चांदी में भी खरीदारी बढ़ गई है। एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 27,720 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 44,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रही है।

कच्चे तेल में आज सुबह से ही सीमित दायरे में कारोबार हो रहा है। नायमैक्स पर क्रूड 102 डॉलर के पास ही टिका हुआ है। वहीं घरेलू बाजार में कच्चा तेल 6150 के आसपा कारोबार कर रहा है। लीबिया से सप्लाई बढ़ने से कच्चे तेल पर लगातार दबाव बना हुआ है। नैचुरल गैस में गिरावट बढ़ गई है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 230 रुपये के करीब आ गया है।

कल शानदार जोश दिखाने के बाद आज भी निकेल में तेजी जारी है। एमसीएक्स पर निकेल 0.8 फीसदी की मजबूती के साथ 1,160 रुपये के बेहद करीब पहुंच गया है। जिंक भी 0.8 फीसदी चढ़कर 145 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। हालांकि कॉपर में सीमित दायरे के साथ 435 रुपये के ऊपर कारोबार हो रहा है। एल्युमीनियम में 0.3 फीसदी और लेड में सबसे ज्यादा 1.3 फीसदी की बढ़त दिख रही है।

स्टेवैन डॉट कॉम की निवेश सलाह

नैचुरल गैस एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : खरीदें - 228, स्टॉपलॉस - 225 और लक्ष्य - 235

एल्युमीनियम एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : बेचें - 122, स्टॉपलॉस - 123 और लक्ष्य - 120

कोई टिप्पणी नहीं: