कुल पेज दृश्य

05 दिसंबर 2014

चालू सीजन में चीनी का उत्पादन 56% बढ़ा

चालू सीजन के पहले 2 महीनों में चीनी का उत्पादन करीब 56 फीसदी बढ़ गया है। भारतीय चीनी मिल संघ के मुताबिक 30 नवंबर तक देश में करीब 17.81 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है।

गौर करने वाली बात ये है कि देश भर में अभी भी करीब 200 चीनी मिलों में कामकाज शुरू नहीं हो सका है। फिलहाल कुल 297 मिलों में पेराई हो रही है। जिसमें यूपी की 124 में से 60 मिलों में पेराई का काम शुरू हो चुका है और राज्य में करीब 1.20 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है। इस बीच, एनसीडीईएक्स पर चीनी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 2740 रुपये पर कारोबार कर रही है।

भारतीय चीनी मिल संघ के डायरेक्टर जनरल अविनाश वर्मा का कहना है कि पिछले साल यूपी की मिलों में हड़ताल की वजह से कम उत्पादन हुआ था। लेकिन इस साल चीनी मिलों में कामकाज जल्दी शुरू हुआ जिससे उत्पादन बढ़ा है। इस साल देश में करीब 255 लाख टन चीनी उत्पादन का अनुमान है।

अविनाश वर्मा के मुताबिक इस साल चीनी उत्पादन करीब 5 फीसदी ज्यादा रहने का अनुमान है। इस सीजन में करीब 25 लाख टन सरप्लस स्टॉक रह सकता है। वहीं सरकार एक्सपोर्ट रियायत दे तो करीब 18-20 लाख टन चीनी एक्सपोर्ट संभव है। एक्सपोर्ट रियायत के लिए सरकार से बाचतीच जारी है और 10 दिन में फैसले की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं: