कुल पेज दृश्य

24 दिसंबर 2014

कमोडिटी बाजारः सरसों, जीरे में क्या करें

सरसों की कीमतें पिछले 2 साल के रिकॉर्ड स्तर पर चली गई हैं। एनसीडीईएक्स पर सरसों 1 फीसदी से ज्यादा उछलकर 4300 रुपये के करीब पहुंच गया है। लेकिन राजस्थान की मंडियों में भी सरसों करीब 4200 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गया है। दरअसल इस साल रबी तिलहन की बुआई में करीब 7 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं उत्तर भारत के कई इलाकों में लगातार कोहरे की वजह से फसल खराब होने की भी आशंका है।

इस बीच जीरे में भी जोरदार तेजी आई है। एनसीडीईएक्स पर जीरे का दाम करीब 3 फीसदी उछलकर 14500 रुपये के पास चला गया है। इस महीने के दौरान जीरे में करीब 15 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी के बावजूद घरेलू बाजार में सोने की कीमतों पर दबाव है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना पिछले 3 हफ्ते के निचले स्तर पर है। कॉमैक्स पर सोने का दाम 1180 डॉलर के नीचे है। इस बीच एसपीडीआर गोल्ड की होल्डिंग फिर से गिरने लगी है और ये 712 टन के स्तर पर आ गई है। एमसीएक्स पर सोना सपाट होकर 26630 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 36500 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है।

घरेलू बाजार में कमजोर रुपये से क्रूड की कीमतों को हालांकि सपोर्ट मिल रहा है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में दबाव है। आज अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट की रिपोर्ट भी आने वाली है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 3620 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी करीब 1 फीसदी की उछाल के साथ 200 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है।

कमजोर रुपये का सबसे ज्यादा असर बेस मेटल्स पर है। एमसीएक्स पर कॉपर को छोड़कर सभी मेटल्स में तेजी है। सबसे ज्यादा निकेल में करीब 1 फीसदी की तेजी आई है और इसका भाव 985 रुपये के ऊपर पहुंच गया है। कॉपर सपाट होकर 406 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।

एल्युमिनियम 0.3 फीसदी चढ़कर 118 रुपये पर पहुंच गया है। लेड 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 118 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। जिंक भी 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 137.7 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

आनंदराठी कमोडिटीज की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 26600, स्टॉपलॉस - 26700 और लक्ष्य - 26400

चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा) : बेचें - 36500, स्टॉपलॉस - 36750 और लक्ष्य - 35850

कच्चा तेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : खरीदें - 3580, स्टॉपलॉस - 3530 और लक्ष्य - 3700

नैचुरल गैस एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 203, स्टॉपलॉस - 207 और लक्ष्य - 190

कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 403, स्टॉपलॉस - 400 और लक्ष्य - 408

जिंक एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 137.50, स्टॉपलॉस - 136.85 और लक्ष्य - 138.40

लेड एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 117.50, स्टॉपलॉस - 117 और लक्ष्य - 118.50

निकेल एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 983, स्टॉपलॉस - 975 और लक्ष्य - 997

एल्युमिनियम एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 118, स्टॉपलॉस - 118.50 और लक्ष्य - 116.60

कोई टिप्पणी नहीं: