कुल पेज दृश्य

19 जनवरी 2015

कमोडिटी बाजारः सोना 27700 रु के पार

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम पिछले 4 महीने के ऊपरी स्तर पर जाने के बाद हल्के दबाव में है। हालांकि घरेलू बाजार में रुपये में मजबूती के बावजूद सोने में तेजी है। कॉमैक्स पर पिछले हफ्ते सोने में करीब 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली और गोल्ड ईटीएफ की होल्डिंग में शानदार बढ़त भी आई है। दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड की होल्डिंग फिर से 730 टन के पार चली गई है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 27700 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। लेकिन चांदी में दबाव नजर आ रहा है। एमसीएक्स पर चांदी सपाट होकर 39000 रुपये के आसपास नजर आ रही है। वहीं कॉमैक्स पर चांदी 0.25 फीसदी टूटकर 17.7 डॉलर पर आ गई है।

घरेलू बाजार में कच्चे तेल में तेजी है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड फिर से दबाव मे आ गया है। क्रूड के फंडामेंटल में अभी कोई बदलाव नहीं आया है। नायमैक्स पर क्रूड का दाम 0.5 फीसदी फिसलकर 49 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है, जबकि ब्रेंट क्रूड का दाम 50 डॉलर के आसपास नजर आ रहा है। वहीं एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 3040 रुपये पर पहुंच गया है।

नैचुरल गैस में आज जोरदार गिरावट आई है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 3 फीसदी से ज्यादा गिरकर 186.7 रुपये पर कारोबार कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है।

बेस मेटल्स में आज कमजोर कारोबार हो रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर समेत सभी मेटल में दबाव है। सबसे ज्यादा गिरावट निकेल में आई है। कॉपर 0.25 फीसदी लुढ़ककर 358 रुपये पर आ गया है, जबकि निकेल 0.6 फीसदी टूटकर 904 रुपये पर आ गया है। एल्युमिनियम में 0.35 फीसदी और लेड में 0.25 फीसदी की गिरावट आई है। जिंक की चाल एकदम सपाट नजर आ रही है।

वायदा में जीरे का दाम आज करीब 3 फीसदी उछल गया है। एनसीडीईएक्स पर फरवरी वायदा 16500 रुपये के ऊपर चला गया है। दरअसल इस साल जीरे की बुआई में करीब 40 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि पिछले साल का स्टॉक काफी ज्यादा है।

निर्मल बंग कमोडिटीज की निवेश सलाह

कच्चा तेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 3030, स्टॉपलॉस - 2990 और लक्ष्य - 3100

सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 27750, स्टॉपलॉस - 27820 और लक्ष्य - 27580

निकेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : खरीदें - 900, स्टॉपलॉस - 888 और लक्ष्य - 918 (hindimoneycantorl.com)

कोई टिप्पणी नहीं: