कुल पेज दृश्य

23 जनवरी 2015

कमोडिटी बाजार: कच्चे तेल की तेजी थमी

सऊदी अरब के किंग अब्दुल्लाह की मौत के बाद कच्चे तेल में आज जोरदार तेजी आई थी, लेकिन अब वो तेजी कम होती नजर आ रही है। शुरुआती कारोबार में कच्चे तेल का दाम करीब 2 फीसदी तक उछल गया था। गौर करने वाली बात ये है कि क्रूड के फंडामेंटल में कोई बदलाव भी नहीं आया है। एमसीएक्स पर कच्चे तेल का फरवरी वायदा 0.35 फीसदी बढ़कर 2900 के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं नैचुरल गैस का जनवरी वायदा करीब 4.5 फीसदी बढ़कर 180 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है।

बेस मेटल्स की बात करें तो एल्युमीनियम का जनवरी वायदा 1 फीसदी गिरकर 115 रुपये के नीचे नजर आ रहा है। वहीं लेड का जनवरी वायदा 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर 110 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है।

तिलहन वायदा में आज गिरावट बढ़ गई है। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन का भाव करीब 1 फीसदी लुढ़क गया है और ये 3325 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। इसका असर सरसों पर भी देखने को मिला है और वायदा में सरसों करीब 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 3400 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोयाबीन पिछले 3 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। दुनिया में इस साल सोयाबीन की रिकॉर्ड पैदावार का अनुमान है।
एनसीडीईएक्स पर कैस्टर का फरवरी वायदा 1 फीसदी गिरकर 4185 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।

स्मृति कमोडिटीज की निवेश सलाह

लेड एमसीएक्स (जनवरी वायदा): बेचें - 113.80, स्टॉपलॉस - 114.80 और लक्ष्य - 112

एल्युमीनियम एमसीएक्स (जनवरी वायदा): बेचें - 114, स्टॉपलॉस - 115 और लक्ष्य - 112.60

कोटक कमोडिटीज की निवेश सलाह

सोयाबीन एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 3370, स्टॉपलॉस - 3391 और लक्ष्य - 3250

कैस्टर एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा): बेचें - 4250, स्टॉपलॉस - 4301 और लक्ष्य - 4150 (hindimoneycantorl.com)

कोई टिप्पणी नहीं: