कुल पेज दृश्य

15 जनवरी 2015

कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

कच्चे तेल में कल की तेजी खत्म हो गई है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसमें फिर से गिरावट पर कारोबार हो रहा है। नायमैक्स और ब्रेंट दोनों का दाम 49 डॉलर के नीचे आ गया है। दरअसल अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार 54 लाख बैरल बढ़ गया है। जो अनुमान से करीब 13 गुना ज्यादा है। वहीं अमेरिका के रिटेल सेल्स में गिरावट दर्ज हुई है। ऐसे में क्रूड पर फिर से दबाव बन रहा है। सोने और चांदी में भी सुस्ती है। कॉपर में कमजोर कारोबार हो रहा है। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपये में जोरदार उछाल आया है और रुपया 1.5 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है।

घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर कच्चा तेल फिलहाल 3.5 फीसदी चढ़कर 2970 रुपये के करीब नजर आ रहा है। वहीं नैचुरल गैस सपाट होकर 205 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। गरेलू बाजार में सोने और चांदी में भी कमजोरी नजर आ रही है। सोना 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर 26880 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी 1.3 फीसदी टूटकर 37420 रुपये के नीचे नजर आ रही है।

बेस मेटल्स की बात करें तो एल्युमीनियम 0.35 फीसदी बढ़कर 110 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं कॉपर 1.5 फीसदी उछलकर 350 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। निकेल में भी 1 फीसदी ज्यादा की मजबूती है और ये 890 रुपये के करीब दिख रहा है। लेड और जिंक में भी करीब 1 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है।

एसएसजे फाइनेंस की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा): खरीदें - 27050, स्टॉपलॉस - 26800 और लक्ष्य - 27500

चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा): खरीदें - 37500, स्टॉपलॉस - 36600 और लक्ष्य - 39000 hindimoneycantrol.com

कोई टिप्पणी नहीं: