कुल पेज दृश्य

21 जनवरी 2015

कमोडिटी बाजारः सोने-चांदी में क्या करें

सोने में तेजी का दौर जारी है। इस साल के शुरुआत से ही सोना लगातार बढ़त दिखा रहा है और आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में ये पिछले 5 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। कॉमैक्स पर सोना 1300 डॉलर के पार पहुंच गया है। चांदी में भी 18 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। इसी का असर घरेलू कारोबार पर भी दिखा है। दरअसल आईएमएफ ने ग्लोबल ग्रोथ पर अनुमान घटा दिया है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 28200 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी करीब 2 फीसदी की उछाल के साथ 40250 रुपये पर कारोबार कर रही है।

इस बीच घरेलू बाजार में कच्चे तेल में गिरावट बढ़ गई है। एमसीएक्स पर क्रूड का दाम 2900 रुपये तक लुढ़क गया है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कल की तेज गिरावट के बाद आज हल्की रिकवरी आई है। कल आईएमएफ की रिपोर्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम करीब 5 फीसदी लुढ़क गया था। हालांकि आज नैचुरल गैस में करीब 4 फीसदी की तेजी आई है।

बेस मेटल्स में आज गिरावट आई है। एमसीएक्स पर कॉपर का दाम करीब 1 फीसदी गिरकर 352.5 रुपये पर आ गया है। दूसरे मेटल भी दबाव में हैं। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट का घरेलू कीमतों पर असर पड़ा है। एल्युमिनियम में 0.4 फीसदी, लेड और जिंक में भी 0.4 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि निकेल की चाल सपाट नजर आ रही है।

हाजिर बाजार में कपास का दाम 30000 रुपये प्रति कैंडी के स्तर पर लुढ़क गया है। दरअसल एक्सपोर्ट में कमी से इसकी कीमतों पर दबाव लगातार बना हुआ है। चीन ने इस साल कपास का इंपोर्ट कम कर दिया है। ऐसे में वहां कपास का इंपोर्ट पिछले 5 साल के निचले स्तर पर आ गया है। घरेलू बाजार में एनसीडीईएक्स पर कपास अप्रैल वायदा में लगातार दबाव बना हुआ है।

स्मृति कमोडिटीज की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 28080, स्टॉपलॉस - 27850 और लक्ष्य - 28400

चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 39780, स्टॉपलॉस - 39200 और लक्ष्य - 40800

नैचुरल गैस एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : बेचें - 182, स्टॉपलॉस - 186 और लक्ष्य - 172

कच्चा तेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 2960, स्टॉपलॉस - 3060 और लक्ष्य - 2780

जिंक एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : बेचें - 130.50, स्टॉपलॉस - 131.80 और लक्ष्य - 128

कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 356, स्टॉपलॉस - 360 और लक्ष्य - 348

कुंवरजी कमोडिटीज की निवेश सलाह

कॉटन एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : बेचें - 14600, स्टॉपलॉस - 14750 और लक्ष्य - 14300 (Hindimoneycantorl.com)

कोई टिप्पणी नहीं: