कुल पेज दृश्य

13 फ़रवरी 2015

कमोडिटी बाजारः हल्दी में तेज गिरावट

कमोडिटी बाजार में हल्दी में गिरावट आई है और वायदा में इसका दाम 8000 रुपये के भी नीचे आ गया है। एनसीडीईएक्स पर हल्दी अप्रैल वायदा 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 7948 रुपये पर कारोबार कर रहा है। मंडियों में नई फसल की आवक बढ़ने से कीमतों पर दबाव लगातार बना हुआ है।

कच्चे तेल में आज तेजी आई है। एमसीएक्स पर क्रूड का फरवरी वायदा का दाम 2.4 फीसदी चढ़ गया है और 3246 रुपये पर कारोबार कर रहा है। दरअसल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी तेजी आई है और नायमैक्स पर क्रूड 52 डॉलर के करीब पहुंच गया है। वहीं ब्रेंट में 60 डॉलर के पास कारोबार हो रहा है। गौर करने वाली बात ये है कि क्रूड की डिमांड में बढ़त का कोई संकेत नहीं है। वहीं सप्लाई भी रिकॉर्ड स्तर पर हो रही है।

एमसीएक्स पर सोना अप्रैल वायदा 0.5 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है और 26651 रुपये पर है। वहीं चांदी मार्च वायदा 0.62 फीसदी के उछाल के साथ 37455 रुपये पर है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस फरवरी वायदा 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 170.20 रुपये पर है।

एमसीएक्स पर सभी बेस मेटल्स हरे निशान में कारोबार कर रही हैं। सबसे ज्यादा 0.6 फीसदी की तेजी जिंक में देखी जा रही है। एल्यूमीनियम और लेड में 0.53 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है। निकेल में 0.44 फीसदी और कॉपर में 0.39 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है। ये सभी भाव फरवरी वायदा के हैं।

एनसीडीईएक्स पर कैस्टरसीड फरवरी वायदा करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 3832 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चने का फरवरी वायदा 1.17 फीसदी की गिरावट के बाद 3552 रुपये पर चल रहा है।

कोटक कमोडिटीज की ट्रेडिंग टिप्स

कैस्टरसीडः एनसीडीईएक्स (मार्च वायदा) बेचें 3900 रुपये लक्ष्य 3800 रुपये स्टॉपलॉस 3951 रुपये

चनाः एनसीडीईएक्स (मार्च वायदा) बेचें 3620 रुपये लक्ष्य 3550 रुपये स्टॉपलॉस 3641 रुपये...... स्रोत : CNBC-Awaaz

कोई टिप्पणी नहीं: