कुल पेज दृश्य

26 फ़रवरी 2015

जिंसों और प्रतिभूतियों के लिए अप्रैल से एक ही केवाईसी

पूंजी बाजार और जिंस बाजार की विभिन्न प्रक्रियाओं को सुधारने और एकसमान बनाने के लिए अब प्रतिभूतियों और जिंसों के लिए एक ही नो योर कस्टमर (केवाईसी) होगा। दोनों के लिए एक ही केवाईसी का प्रावधान अप्रैल 2015 से लागू किया जाएगा। इस सप्ताह के प्रारंभ में जिंस बाजार नियामक वायदा बाजार आयोग ने केवाईसी प्रक्रिया के लिए सभी संबंधित पक्षों की बैठक बुलाई थी, जिसमें पूंजी बाजार की तरह एक ही केवाईसी का फैसला लिया गया।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ने 5 केवाईसी पंजीकरण एजेंसियों को मंजूरी दी है, जो प्रतिभूति बाजार के भागीदारों के लिए केवाईसी करेंगी। एफएमसी ने फैसला किया है कि पूंजी बाजार में केवाईसी को स्वीकृति मिलने के बाद यह जिंसों के लिए भी मान्य होगा। एफएमसी के एक अधिकारी ने कहा, 'अप्रैल 2015 से एक ही केवाईसी को एक विकल्प के रूप में लागू किया जाएगा और जुलाई से इसे नए केवाईसी के लिए अनिवार्य किया जाएगा और वर्ष के अंत तक जिंसों के वर्तमान भागीदारों को नए साझा केवाईसी की शर्तें पूरी करनी होंगी।' इस पर एक परिपत्र जल्द ही जारी होने की संभावना है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: