कुल पेज दृश्य

13 फ़रवरी 2015

कमोडिटी बाजार में क्या हो आपकी रणनीति

आज यूरोजोन में चौथी तिमाही के जीडीपी आंकड़े आने वाले हैं। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 60 डॉलर के पास पहुंच गया है। वहीं नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड में 51 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। हालांकि मांग में कमी और सप्लाई का प्रेशर बने रहने से बेहद छाटे दायरे में कारोबार हो रहा है। सोने में भी 0.5 फीसदी की तेजी आई है और ये 1225 डॉलर के पार चला गया है। वहीं चांदी का दाम 17 डॉलर के काफी करीब पहुंच गया है। आज डॉलर के मकाबले रुपये में मजबूती है।

घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर सोना 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 26600 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.75 फीसदी की उछाल के साथ 37500 रुपये के ऊपर पहुंच गई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.5 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ 3220 रुपये पर पहुंच गया है। नैचुरल गैस 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 170 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है।

बेस मेटल्स में मामूली बढ़त देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 360 रुपये के करीब पहुंच गया है। एल्युमिनियम में 0.25 फीसदी, निकेल में 0.4 फीसदी, लेड में 0.3 फीसदी और जिंक में 0.1 फीसदी की बढ़त दिख रही है।

एनसीडीईएक्स पर सरसों 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 3320 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं चीनी का मार्च वायदा 0.25 फीसदी गिरकर 2640 रुपये पर आ गया है।

मनीलिशियस कैपिटल की निवेश सलाह

नैचुरल गैस एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 172, स्टॉपलॉस - 176 और लक्ष्य - 164

सोना एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 26800, स्टॉपलॉस - 27000 और लक्ष्य - 26400

इंडियानिवेश कमोडिटीज की निवेश सलाह

सरसों एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 3300, स्टॉपलॉस - 3280 और लक्ष्य - 3345

चीनी एनसीडीईएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 2645, स्टॉपलॉस - 2635 और लक्ष्य - 2670  
स्रोत : Moneycontrol.com

कोई टिप्पणी नहीं: