कुल पेज दृश्य

26 फ़रवरी 2015

कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

आने वाले दिनों में कच्चे तेल की डिमांड बढ़ सकती है। सऊदी अरब के इस बयान के बाद कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड का दाम करीब 5 फीसदी उछल गया था। लेकिन आज ऊपरी स्तर से बिकवाली आई है, इसके बावजूद इसमें 60 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। वहीं नायमैक्स पर भी क्रूड 50 डॉलर के ऊपर दबाव में कारोबार कर रहा है। अमेरिका में आज वीकली जॉबलेस क्लेम और ड्यूरेबल गुड्स ऑर्डर के आंकड़े आने वाले हैं, इससे पहले सोने में हल्की बढ़त है। चांदी में भी मजबूती है। लेकिन चांदी में बेहद छोटे दायरे में ट्रेड हो रहा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपए में हल्की मजबूती है।

एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1 फीसदी मजबूत होकर 3150 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं नैचुरल गैस 1.5 फीसदी चढ़कर 180 रुपये ऊपर नजर आ रहा है। घरेलू बाजर में सोने और चांदी में भी बढ़त देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर सोना 0.40 फीसदी मजबूत होकर 26230 रुपये के करीब नजर आ रहा है। जबकि चांदी 0.50 फीसदी बढ़कर 36650 रुपये के करीब करीब कारोबार कर रही है।

बेसमेटल्स की बात करें तो एल्युमीनियम 0.15 फीसदी के करीब मजबूत होकर 110 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं कॉपर करीब 0.50 फीसदी मजबूत होकर 365 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। निकेल में भी करीब 0.50 फीसदी की मजबूती है और ये 890 रुपये के करीब नजर आ रहा है। लेड करीब 0.50 फीसदी मजबूत होकर 110 रुपये के बेहद पास कारोबार कर रहा है। वहीं जिंक में 0.60 फीसदी की मजबूती है और ये 130 रुपये के करीब नजर आ रहा है।

एग्री कमोडिटीज में एनसीडीईएक्स पर चने का अप्रैल वायदा 0.35 फीसदी बढ़कर 3700 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एमसीएक्स पर कॉटन का फरवरी वायदा 0.25 फीसदी बढ़कर 15030 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। 

एसएसजे फाइनेंश की निवेश सलाह

सिल्वर एमसीएक्स (मई वायदा): खरीदें - 36600, स्टॉपलॉस - 35900 और लक्ष्य - 37600

कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा): खरीदें - 363, स्टॉपलॉस - 358 और लक्ष्य - 371

इंडियानिवेश कमोडिटीज की निवेश सलाह

चना एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 3670, स्टॉपलॉस - 3640 और लक्ष्य - 3720

कॉटन एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : बेचें - 15000, स्टॉपलॉस - 15120 और लक्ष्य - 14800.... स्रोत : CNBC-Awaaz

कोई टिप्पणी नहीं: