कुल पेज दृश्य

10 मार्च 2015

फरवरी में केंद्रीय पूल से 27.89 लाख टन गेहूं का उठाव


केंद्रीय पूल में 347.57 लाख टन खाद्यान्न का स्टॉक
आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्रीय पूल से फरवरी महीने में 27.89 लाख टन गेहूं का उठाव हुआ है। पहली मार्च को भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के पास 195.25 लाख टन गेहूं का स्टॉक बचा हुआ है जबकि खाद्यान्न का कुल स्टॉक पहली मार्च को केंद्रीय पूल में 347.57 लाख टन का है।
एफसीआई के एक वरिश्ठ अधिकारी ने बताया कि चालू महीने में खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत गेहूं का उठाव बंद हो जायेगा। अप्रैल से केंद्रीय पूल से सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) व अन्य स्कीमों के तहत ही गेहूं का उठाव होगा। इसलिए अप्रैल महीने से केंद्रीय पूल से गेहूं के उठाव में कमी आ जायेगी, जबकि पहली अप्रैल से गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद षुरू हो जायेगी। खरीफ सीजन की धान की एमएसपी पर खरीद अभी भी चल ही रही है। ऐसे में केंद्रीय पूल में अप्रैल में खाद्यान्न का स्टॉक बढ़ना षुरू हो जायेगा।
उन्होंने बताया कि पहली मार्च को केंद्रीय पूल में 347.57 लाख टन खाद्यान्न का स्टॉक जमा है। इसमें 195.25 लाख टन गेहूं तथा 152.32 लाख टन चावल की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 131.72 लाख टन धान का स्टॉक भी जमा है जबकि इस दौरान केंद्रीय पूल में 2.99 लाख टन मोटे अनाजों का स्टॉक है।
पहली फरवरी को केंद्रीय पूल में 355.60 लाख टन खाद्यान्न का स्टॉक था जिसमें 220.14 लाख टन गेहूं और 135.46 लाख टन चावल था। चालू रबी विपणन सीजन 2015-16 में केंद्र सरकार ने एमएसपी पर 300.59 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया है पिछले रबी विपणन सीजन में एमएसपी पर 280.23 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी।.....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: