कुल पेज दृश्य

20 मार्च 2015

कमोडिटी बाजारः बेस मेटल्स में क्या करें

बेस मेटल्स में दबाव देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर, निकेल और जिंक में गिरावट का रुख है। हालांकि इंडोनेशिया में कॉपर की माइन बंद होने से लंदन मेटल एक्सचेंज पर कल तेजी आई थी।

फिलहाल एमसीएक्स पर कॉपर 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 370 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। निकेल 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 860 रुपये के नीचे आ गया है। एल्युमिनियम 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 110.7 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड 0.4 फीसदी लुढ़ककर 107.2 रुपये पर आ गया है, जबकि जिंक करीब 0.5 फीसदी गिरकर 125.6 रुपये पर आ गया है।

सोने में आज दबाव दिख रहा है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में दबाव है। चांदी में भी गिरावट का रुख है। हालांकि बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 25900 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.25 फीसदी टूटकर 36300 रुपये के नीचे कारोबार कर रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में काफी सुस्ती है। लेकिन घरेलू बाजार में क्रूड में बढ़त दिखी थी, लेकिन अब चाल सुस्त हो गई है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 2865 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जबकि आय क्रूड 2890 रुपये तक पहुंचा था। वहीं नैचुरल गैस में करीब 1.5 फीसदी की तेजी आई है और ये 177 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है।

मार्च वायदा की एक्सपायरी के दिन चीनी का दाम 2400 रुपये के नीचे आ गया है। इसके आगे का मई वायदा पहले से ही 2400 रुपये के नीचे था। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में चीनी 6 साल के निचले स्तर पर है। ऐसे में चीनी एक्सपोर्ट में काफी दिक्कतें हो रही हैं।

हालांकि घरेलू बाजार के लिए अगले महीने से गर्मियों का सीजन शुरू हो जाएगा। लेकिन ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब डिमांड वाले सीजन से पहले चीनी लगातार दबाव में है।

एसएमसी कॉमट्रेड की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 25980, स्टॉपलॉस - 26100 और लक्ष्य - 25850

कच्चा तेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 2900, स्टॉपलॉस - 2950 और लक्ष्य - 2820

नैचुरल गैस एमसीएक्स (मार्च वायदा) : बेचें - 178, स्टॉपलॉस - 181 और लक्ष्य - 174

निकेल एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 860, स्टॉपलॉस - 840 और लक्ष्य - 880

कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 367, स्टॉपलॉस - 363 और लक्ष्य - 374


एग्री कमोडिटी पर एसएमसी कॉमट्रेड की निवेश सलाह

जीरा एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 14600, स्टॉपलॉस - 14400 और लक्ष्य - 15000

सोयाबीन एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 3330, स्टॉपलॉस - 3300 और लक्ष्य - 3370

सरसों एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 3380, स्टॉपलॉस - 3350 और लक्ष्य - 3410

चीनी एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 2375, स्टॉपलॉस - 2360 और लक्ष्य - 2400... स्रोत : CNBC-Awaaz

कोई टिप्पणी नहीं: