कुल पेज दृश्य

26 मार्च 2015

नए वित्त वर्श में बासमती चावल का निर्यात ईरान की मांग पर करेगा निर्भर


चालू वित्त वर्श में 8 फीसदी गिरावट आने का अनुमान
आर एस राणा
नई दिल्ली। अप्रैल से षुरू होने वाले नए वित्त वर्श 2015-16 में बासमती चावल की निर्यात मांग काफी हद तक ईरान की आयात मांग पर निर्भर करेगी। अप्रैल के प्रथम पखवाड़े में ये पता चलेगा कि ईरान भारत से बासमती चावल के आयात पर लगाया हुआ प्रतिबंध हटाता है या नहीं। चालू वित्त वर्श 2014-15 में ईरान द्वारा केवल परमिट के आधार पर बासमती चावल के आयात सौदे करने से भारत से बासमती चावल के कुल निर्यात में 8 फीसदी की कमी आने की संभावना है।
ऑल इंडिया राइस एक्सपोर्ट एसोसिएषन के अध्यक्ष एम पी जिंदल ने बताया कि ईरान भारत से बासमती चावल के निर्यात पर लगी रोक को हटाता है या नहीं, इस बारे में अप्रैल के प्रथम पखवाड़े में ही पता चलेगा। उन्होंने बताया कि ईरान भारत से बासमती चावल का सालाना करीब 14 लाख टन का आयात करता था लेकिन चालू वित्त वर्श में सीधे तौर पर आयात पर रोक लगा दी थी, तथा केवल जिन आयातकों ने परमिट ले रखे थे वहीं आयात कर रहे थे। इसलिए ईरान को भारत से कुल बासमती चावल का निर्यात घटकर 7 से 8 लाख टन का ही हुआ है।
उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्श 2014-15 में भारत से बासमती चावल के निर्यात में 8 फीसदी की गिरावट आने की आषंका है। पिछले वित वर्श में 37.5 लाख टन बासमती चावल का निर्यात हुआ था। एपिडा के अनुसार चालू वित्त वर्श के पहले दस महीनों अप्रैल से जनवरी के दौरान बासमती चावल का निर्यात घटकर 29.22 लाख टन ही हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्श की समान अवधि में इसका निर्यात 30.86 लाख टन का हुआ था। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्श के पहले दस महीनों अप्रैल से जनवरी के दौरान बासमती चावल के निर्यात में मूल्य के हिसाब से 3.28 फीसदी की कमी आकर कुल 22,740.11 करोड़ रूपये मूल्य का निर्यात हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्श की समान अवधि में 23,510.21 करोड़ रूपये मूल्य का निर्यात हुआ था।
जिंदल ने बताया कि चालू फसल सीजन में बासमती चावल की पैदावार करीब 25 फीसदी ज्यादा हुई थी जबकि निर्यात कम रहा। इसलिए घरेलू बाजार में बासमती चावल और धान की कीमतों में गिरावट आई है। उन्होंने बताया कि खरीफ में मानसून सामान्य रहने का अनुमान है। ऐसे में अभी बासमती चावल की कीमतों में तेजी की संभावना भी नहीं है। उत्पादक मंडियों में 1121 बासमती चावल सेला का भाव घटकर 4,500 से 4,600 रूपये और सुगंधा चावल का 3,100 से 3,200 रूपये चल रहा है।.....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: