कुल पेज दृश्य

16 अप्रैल 2015

मध्य अप्रैल तक 263 लाख टन से ज्यादा हुआ चीनी उत्पादन


चालू पेराई सीजन में 240 चीनी मिलें कर चुकी हैं गन्ने की पेराई बंद
आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू गन्ना पेराई सीजन 2014-15 (अक्टूबर से सितंबर) के दौरान मध्य अप्रैल तक देशभर में 263.56 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 32.06 लाख टन ज्यादा है।
इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) के अनुसार चालू पेराई सीजन में 15 अप्रैल तक देशभर में 263.56 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 231.50 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। इस्मा के अनुसार चालू पेराई सीजन में 530 चीनी मिलों में गन्ने की पेराई चल रही थी जिनमें से मध्य अप्रैल तक 240 मिलों में पेराई बंद हो चुकी है तथा इस समय केवल 290 मिलों में पेराई चल रही है।
महाराष्ट्र में चालू पेराई सीजन में मध्य अप्रैल तक 99.61 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 74.43 लाख टन का उत्पादन हुआ था। उत्तर प्रदेश में चालू पेराई सीजन में 15 अप्रैल तक 67.85 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है जोकि पिछले साल इस समय के 5.30 लाख टन ज्यादा है। उत्तर प्रदेश में चालू पेराई सीजन में गन्ने की औसत रिकवरी पिछले साल की तुलना में ज्यादा आई है।
कर्नाटक में चालू पेराई सीजन में मध्य अप्रैल तक 45 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है जबकि पिछले साल इस समय तक 41.18 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। अन्य राज्यों में तमिलनाडु में 8.25 लाख टन, गुजरात में 11 लाख टन, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में 8.75 लाख टन तथा पंजाब और हरियाणा में क्रमशः 5.25 और 5.20 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है।
चीनी के दाम कम होने के कारण चालू पेराई सीजन में चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का बकाया बढ़कर 19,300 करोड़ रूपया बकाया हो चुका है।.......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: