कुल पेज दृश्य

16 अप्रैल 2015

एग्री कमोडिटी निर्यात में भारी गिरावट,44% गिरा गेहूं एक्सपोर्ट



नई दिल्ली। गेहूं, दाल और बासमती का निर्यात घट गया है। अप्रैल-फरवरी के दौरान
बासमती चावल का निर्यात करीब 4 फीसदी घटकर 33 लाख टन रह गया है। पिछले साल
अब तक 34.4 लाख टन बासमती चावल निर्यात हुआ था। जबकि गेहूं की निर्यात में 44
फीसदी से ज्यादा की भारी गिरावट दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2015 के पहले 11 महीनों में
28.80 लाख टन गेहूं का निर्यात हुआ है। पिछले साल 52.08 लाख टन निर्यात हुआ था।

हालांकि ग्वार गम, मूंगफली और गैर-बासमती चावल का निर्यात बढ़ा है।
पिछले साल भारत का सबसे बासमती चावल खरीददार ईरान ने इंपोर्ट ड्यूटी को 22.5
फीसदी से बढ़ाकर 44 फीसदी कर दिया था। जिसके चलते बासमती निर्यात को
झटका लगा है। पश्चिम एशियाई देश पर्याप्त स्टॉक और बम्पर घरेलू उत्पादन करने कारण
आयात शुल्क को बढ़ाया था। ईरान में 2014 के दौरान 2 फीसदी बढ़कर 29.5 लाख टन हुआ
है।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल-फरवरी के दौरान गेहूं का निर्यात 44.7 फीसदी घटा
है। वहीं दालों का निर्यात 38 फीसदी घटकर 2.02 लाख टन रह गया है। हालांकि गैर-
बासमती चावल का निर्यात 15.2 फीसदी बढ़ा है। अप्रैल 2014 से फरवरी 2015 के दौरान
75.1 लाख हुआ है।
वित्त वर्ष 2015 के पहले 11 महीनों में मूंगफली का निर्यात 42.1 फीसदी बढ़कर 6.46 लाख
टन पहुंच गया है। जबकि ग्वार गम का निर्यात 6.62 लाख टन रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: