कुल पेज दृश्य

09 मई 2015

सप्ताहभर में चना की कीमतों में 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी-मंदी

सप्ताहभर में चना की कीमतों में 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी-मंदी दर्ज की गई। सप्ताह के शुरू में लारेंस रोड मंडी में चना के भाव बढ़कर 4,600-4,750 रुपये प्रति क्विंटल हो गए थे लेकिन उंचे भाव में मिलों की मांग कम होने से 7 मई को लारेंस रोड पर चना के भाव घटकर 4,400 से 4,600 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। भाव में आई गिरावट से चना की दैनिक आवक कम हो गई जिससे इसकी कीमतों में फिर तेजी आई। शनिवार को लारेंस रोड मंडी में चना के भाव फिर से बढ़कर 4,500 से 4,700 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। देशभर की उत्पादक मंडियों में चना की मंडियों में कमोबेश यहीं भाव रहे। कृषि मंत्रालय के दूसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार फसल सीजन 2014-15 में चना की पैदावार घटकर 82.8 लाख टन होने का अनुमान  है जबकि पिछले साल इसकी पैदावार 95.3 लाख टन की हुई थी। जानकारों का मानना है कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से चना की फसल को प्रति हैक्टेयर उत्पादकता के साथ ही क्वालिटी पर भी प्रभाव पड़ा है। आस्ट्रेलिया से आयातित चना के भाव भी उंचे बने हुए है।

कोई टिप्पणी नहीं: