कुल पेज दृश्य

30 मई 2015

ग्वार गम उत्पादों का निर्यात मूल्य में 50 फीसदी घटा


आर एस राणा
नई दिल्ली। ग्वार गम उत्पादों के निर्यात में चालू वित वर्ष 2015-16 के पहले महीने अप्रैल में 50.25 फीसदी की भारी गिरावट आई है। इसलिए ग्वार और ग्वार गम की कीमतों में तेजी स्थिर नहीं रह पाई। षनिवार को जोधुपर मंडी में ग्वार के भाव घटकर 4,800 रुपये और ग्वार गम के भाव 11,000 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अप्रैल 2015 में ग्वार गम उत्पादों का निर्यात मूल्य के हिसाब से घटकर 373.02 करोड़ रुपये का रह गया जबकि पिछले वित वर्ष में अप्रैल महीने में 749.84 करोड़ रुपये मूल्य का निर्यात हुआ था।
ग्वार के थोक कारोबारी विपिन अग्रवाल ने बताया कि ग्वार गम उत्पादों की निर्यात मांग कमजोर बनी हुई है इसलिए ग्वार और ग्वार गम की तेजी मंडियों में स्थिर नहीं रह पाई। पिछले सप्ताह उत्पादक मंडियों में ग्वार के भाव बढ़कर 5,100 रुपये और ग्वार गम के 12,500 रुपये प्रति क्विंटल हो गए थे लेकिन षनिवार को जोधपुर मंडी में ग्वार के भाव घटकर 4,800 रुपये और ग्वार गम के भाव घटकर 11,000 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
ग्वार व्यापारी सुरेंद्र सिघंल ने बताया कि ग्वार की कीमतों में तेजी-मंदी मानसून पर निर्भर करेगी। भारतीय मौसम विभाग ने पहले सामान्य से कम बारिष होने के साथ मानसून लेट होने की भविष्यवाणी की थी जबकि अब उम्मीद है मानसूनी बारिष केरल में षनिवार को पहुचंने की उम्मीद है इसलिए मिलों के साथ ही स्टॉकिस्टों की मांग में कमी आई है। उन्होंने बताया कि ग्वार गम पाउडर की निर्यात मांग भी कमजोर बनी हुई है। उत्पादक मंडियों में ग्वार की दैनिक आवक 20 से 22 हजार क्विंटल की हो रही है।.....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: